Ration Distribution News: 3 महीने की जगह दिया जा रहा केवल 1 महीने का राशन..! दुकान पर जमकर हुआ विवाद, देखें वीडियो

Ration Distribution News: 3 महीने की जगह दिया जा रहा केवल 1 महीने का राशन..! दुकान पर जमकर हुआ विवाद, देखें वीडियो

Edited By :  
Modified Date: June 25, 2025 / 12:54 PM IST
,
Published Date: June 25, 2025 12:54 pm IST
Ration Distribution News: 3 महीने की जगह दिया जा रहा केवल 1 महीने का राशन..! दुकान पर जमकर हुआ विवाद, देखें वीडियो
HIGHLIGHTS
  • सरकारी राशन दुकान में युवक के साथ मारपीट
  • 3 महीने की जगह एक महीने का गेहूं देने पर विवाद
  • राशन बांट रहे युवक पर मारपीट का आरोप

Ration Distribution News: टीकमगढ़। सरकारी राशन दुकान में युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, 3 महीने की जगह एक महीने का गेहूं देने की बात पर विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की बात मारपीट पर बन आई।

Read More: Corona Case Latest Update: कोरोना के नए वैरिएंट से 127 मौत.. बीते 24 घंटे में सामने आए इतने नए मरीज, जानें आज के ताजा मामले 

मोहनगढ़ तहसील के टोरिया सुकलान गांव की यह घटना बताई जा रही है, जहां 3 महीने की जगह एक महीने का गेहूं देने की बात पर विवाद शुरू हो गया। राशन बांट रहे युवक महेंद्र और गणेश केवट पर मारपीट का आरोप लगा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Read More: Etawah Yadav Kathavachak News: ‘कथा कहने का अधिकार सिर्फ..’ यादव कथावाचक के साथ हुए दुर्व्यवहार पर ये क्या कह गए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद 

इधर, टीकमगढ़ जिले के जतारा क्षेत्र में वितरण के लिए आया पीडीएस का गेहूं अंकुरित निकला। 4 गाड़ियों में करीब 800 क्विंटल गेहूं नर्मदापुरम से आया था, लेकिन जतारा पहुंचते ही वेयर हाउस में रखने के पहले ही गाड़ियों में लदी गेहूं की बोरियां अंकुरित निकलीं। जिसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई। जिस पर कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने माल रिजेक्ट कर जांच के आदेश दिए हैं। नान प्रभारी टीकमगढ़ एसडीएम लोकेंद्र सिंह सरल ने जतारा पहुंचकर तत्काल पंचनामा बनाया जिसकी जांच के लिए उन्होंने निर्देश दिए हैं।

Read More: Live Video Of Drowning In Guna: गुना में कुएं में डूबने से पांच लोगों की मौत, घटना का लाइव वीडियो आया सामने, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

बता दें कि, मानसून को देखते हुए केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों को जून, जुलाई और अगस्त 2025 तक का मुफ्त राशन एक साथ देने के निर्देश दिए हैं। अन्त्योदय परिवार को 105 किलो ग्राम राशन, तीन किलो शकर व नमक दिया जा रहा है। इसी तरह अन्य परिवार में प्रति सदस्य 15 किलो अनाज और तीन किलो नमक मिलेगा। इसके अलावा प्रत्येक परिवार की ईकेवायसी कराई जाएगी और मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से राशन वितरण का मिलान उपभोक्ता करेंगे।