Live Video Of Drowning In Guna: गुना में कुएं में डूबने से पांच लोगों की मौत, घटना का लाइव वीडियो आया सामने, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Live Video Of Drowning In Guna: गुना में पांच लोगों के कुएं में डूबने का लाइव वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देख कर हर कोई हैरान है।

Live Video Of Drowning In Guna: गुना में कुएं में डूबने से पांच लोगों की मौत, घटना का लाइव वीडियो आया सामने, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Live Video Of Drowning In Guna/ Image Credit: IBC24


Reported By: Neeraj Yogi,
Modified Date: June 25, 2025 / 11:04 am IST
Published Date: June 25, 2025 11:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • गुना में पांच लोगों के कुएं में डूबने का लाइव वीडियो सामने आया है।
  • मंगलवार को पांच लोगों की कुएं में डूबने से मौत हुई है।
  • सीएम और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।

गुना: Live Video Of Drowning In Guna: मध्य प्रदेश के गुना जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ। धरनावदा में कुएं में गिरी गाय को बचाने के प्रयास में 05 लोगों की मृत्‍यु हो गई, जबकि एक घायल है। मृतकों की पहचान सिद्धार्थ सहरिया (25), सोनू कुशवाह (25), मन्नू कुशवाह (33), शिवलाल साहू (45) और गुरुदयाल ओझा (40) के रूप में हुई है। केवल पवन कुशवाहा को जीवित बचाया जा सका। मध्य प्रदेश सीएम डॉ मोहन यादव ने मृतक के परिजनों को 4-4 मुआवजा देने का ऐलान किया है। सीएम डॉ मोहन यादव व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना को लेकर शोक संवेदनाएं भी व्यक्त की है और तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi Rithala Factory Fire: पॉलीथीन फैक्ट्री में लगी आग बुझाने का काम जारी, हो चुकी है अब तक तीन लोगों की मौत 

घटना का लाइव वीडियो आया सामने

Live Video Of Drowning In Guna:  वहीं इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं किस तरह से यहां पर हालात बने, सबसे पहले जो लोग कुएं में उतरे उनकी ऐसी हालत हुई उन्हें बचाने के लिए अन्य लोग भी कुएं में उतरे। इसके बाद पांच लोगों की मौत हो गई।

 ⁠

यह भी पढ़ें: IAS Officers Transfer Order Issued: दो जिले के कलेक्टरों का ट्रांसफर.. सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया तबादला आदेश

गाय को बचाने कुएं में उतरे थे सभी

Live Video Of Drowning In Guna:  पूरा मामला गुना के धरनावदा थाना क्षेत्र का है। यहां एक गाय कुएं में गिर गई थी, जिसे बचाने के लिए कुछ लोग कुएं में उतरे थे। जब दोनों युवक डूबने लाफ़े तो उन्हें बचाने के लिए 4 लोग कुएं में उतरे थे। सभी लोग एक के बाद एक बेहोश होने लगे। इसी दौरान वहां मौजूद अन्य लोगों ने घटना की जानकारी प्रशासन को दी। लोगों के डूबने की सूचना मिलते ही प्रशासन और ​रेस्क्यू की टीम पहुंची और सभी को बाहर निकला। जिसमें पांचों की मौत हो गई। ।बताया जा रहा है कि सभी की मौत जहरीली गैस की वजह से हुई है। फिलहाल प्रशासन की टीम घटना स्थल पहुंच रही है और मामले की जांच की जाएगी।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.