Tikamgarh Crime News: हत्या या आत्महत्या…पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी
Tikamgarh Crime News: हत्या या आत्महत्या...पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी
Bihar News। Image Credit: IBC24 File Photo
- पेड़ से लटका मिला युवक युवती का शव।
- ऑनर किलिंग की भी जताई जा रही आशंका।
- FSL की टीम मौके पर, जांच में जुटी।
टीकमगढ़। Tikamgarh Crime News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पेड़ पर युवक-युवती का शव लटकता मिला। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं मामले में पुलिस स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की वजह सामने आ सके।
Tikamgarh Crime News: दरअसल, यह पूर मामला टीकमगढ़ के बुडेरा थाने के लार बंजराया गांव का है। जहां एक पेड़ पर युवक युवती का शव लटकता हुआ मिला। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की सबूतों की गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है।

Facebook



