Bhopal Central Jail : गणतंत्र दिवस पर सेंट्रल जेल से रिहा होंगे 28 कैदी, इन अपराधियों को नही मिलेगा लाभ
Today 28 prisoners will be released from Bhopal Central Jail: आज इस खास मौके पर 28 कैदियों को रिहाई का तोहफा मिलेगा।
Today 28 prisoners will be released from Bhopal Central Jail
Today 28 prisoners will be released from Bhopal Central Jail : भोपाल। पूरे देश में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का उत्साह देखा जा रहा है। आज देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देश के कोने कोने में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। तो वहीं आज इस खास मौके पर 28 कैदियों को रिहाई का तोहफा मिलेगा।
Today 28 prisoners will be released from Bhopal Central Jail : बता दें कि भोपाल की सेंट्रल जेल से आजीवन कारावास के 28 बंदी सजा में छूट का लाभ मिलने पर रिहा होंगे। सजा में माफी का लाभ मिलने के पहले यह बंदी 14 साल से अधिक का सजा जेल में काट चुके हैं। वहीं रेप और केंद्रीय जांच एजेंसियों के अपराधियों को लाभ नहीं मिल पाएगा।
जानकारी अनुसार, 29 कैदियों को सजा में छूट का लाभ मिलने जा रहा है। इनमें एक कैदी ऐसा शामिल है, जिसे कोर्ट के आदेश के मुताबिक एक लाख रुपए का अर्थदंड भरना था। जो अब तक नहीं भरा जा सका है। लिहाजा उसे सजा में लाभ के बाद भी रिहा नहीं किया जाएगा।

Facebook



