NEET UG की परीक्षा आज, प्रदेश के 81 हजार स्टूडेंट्स होंगे शामिल, इतने बजे पहुंचना होगा सेंटर

NEET UG Exam 2023 नीट की परीक्षा आज मप्र से 81 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा में होंगे शामिल, आज दोपहर 2 से शाम 5बजे तक होगी परीक्षा

NEET UG की परीक्षा आज, प्रदेश के 81 हजार स्टूडेंट्स होंगे शामिल, इतने बजे पहुंचना होगा सेंटर

REET Posting Date And Cut off List

Modified Date: May 7, 2023 / 10:24 am IST
Published Date: May 7, 2023 10:21 am IST

NEET UG Exam 2023: भोपाल। मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2023) का आयोजन आज 7 मई को देश के 499 शहरों के चार हजार परीक्षा केंद्रों में होने जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर पेपर की सुरक्षा के लिए मोबाइल जैमर, बायोमेट्रिक मशीन, फ्रिस्किंग, मेटल डिडेक्टर की व्यवस्था की गई है। हर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी व प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के जवान भी तैनात रहेंगे।

NEET UG Exam 2023: मध्य प्रदेश की बात की जाए तो पआज प्रदेश के करीब 81 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होने जा रहे है। ये परीक्षा आज दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। लेकिन छात्रों को सेंटर पर तीन घंटे पहले पहुंचना होगा। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है उनकी एंट्री 3 घंटे पहले शुरू हो जाएगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 11 बजे तक पहुंचने के निर्देश जारी किए गए है।

NEET UG Exam 2023: देशभर में आयोजित होने जा रही इस परीक्षा में 20 लाख 86 हजार छात्र शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5.20 मिनट तक आयोजित होगी। सबसे अधिक 582 परीक्षा केंद्र महाराष्ट्र और दूसरे नंबर पर यूपी में 451 बनाए गए हैं। जबकि राजस्थान के 24 शहरों में 354 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। वहीं, हिंसाग्रस्त मणिपुर में परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

 ⁠

परीक्षा केंद्र पर इन बातों का रखें ध्यान

– सभी सेंटर्स पर परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक प्रवेश कार्ड पर दिए गए समयानुसार प्रवेश दिया जाएगा।

– NEET UG Exam 2023: दोपहर 1:30 बजे सभी केंद्रों के मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे।

– पेपर दोपहर दो बजे से 5:30 बजे तक होगा।

– परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र, पानी की पारदर्शी बोतल, सरकार द्वारा जारी आईडी दिखाकर प्रवेश दिया जाएगा।

– NEET UG Exam 2023: परीक्षार्थी को पेन सेंटर पर ही दिए जाएंगे।

– परीक्षार्थी को केवल टेक्स्ट बुकलेट लेकर ही बाहर जाएंगे।

ये भी पढ़ें- राखी सावंत ने कर लिया Move on! जानें किसका हाथ थामे घूमती दिखीं ड्रामा क्वीन, कहा- मिल गया मेरा शहजादा

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सैलेरी में बंपर इजाफे के बाद हफ्ते में दो दिन की छुट्टी और टाइमिंग में बदलाव का प्रस्ताव तैयार

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...