PM Modi’s MP Visit : आज पीएम मोदी बुंदेलखंड और चंबल का करेंगे दौरा, दमोह में जनसभा को संबोधित कर भरेंगे हुंकार

PM Modi's MP Visit: दमोह जिले के इतिहास में किसी प्रधानमंत्री का आने में यह तीसरा अवसर है जब कोई प्रधानमंत्री दमोह आ रहा है।

PM Modi’s MP Visit : आज पीएम मोदी बुंदेलखंड और चंबल का करेंगे दौरा, दमोह में जनसभा को संबोधित कर भरेंगे हुंकार

PM Modi Maharashtra Tour

Modified Date: November 8, 2023 / 06:35 am IST
Published Date: November 8, 2023 6:35 am IST

PM Modi’s MP Visit : दमोह। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गया है। पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री एवं अन्य प्रदेशों के सीएम लगातार प्रदेश का दौरा कर जनता का आशीर्वाद मांग कर रहे हैं। आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी आज बुंदेलखंड के साथ चंबल संभाग को साधने का प्रयास करेंगे। दमोह, मुरैना और गुना में जनसभा को सबोधित करेंगे। पीएम मोदी इससे पहले बुंदेलखंड के सागर जिले में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।

read more : Wednesday Rashifal : आज इन राशियों पर बरसेगी गणेश जी की कृपा, जातकों को हर कार्य में मिलेगी सफलता, धन पाकर हो जाएंगे मालामाल 

PM Modi’s MP Visit : बता दें कि 34 साल बाद कोई प्रधानमंत्री दमोह दौरा पर जा रहे हैं। पीएम मोदी दमोह में आठ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वर्ष 1989 के बाद 34 वर्षों बाद यह पहला अवसर होगा जब प्रधानमंत्री दमोह आ रहे हैं। अभी तक दमोह जिले के इतिहास में किसी प्रधानमंत्री का आने में यह तीसरा अवसर है जब कोई प्रधानमंत्री दमोह आ रहा है।

 ⁠

पीएम मोदी की 8 विस सीटों पर नजर

दमोह जिले की चारों विधानसभा दमोह, जबेरा, हटा, पथरिया सहित रहली, बंडा, देवरी, बड़ा मलहरा, पवई, अमानगंज, सागर के प्रत्याशियों के भी मंच पर उपस्थित रहने की संभावना है। वहीं इस अवसर पर स्थानीय सांसद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी प्रधानमंत्री की सभा में मौजूद रहेंगे।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years