Ladli Bahana Yojana Latest Update : आज लाडली बहनों के खाते में आएंगे 1250 रुपए, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी जानकारी..

Today Rs 1250 will come into the account of Ladli Bahna: आज 10 दिसंबर को लाडली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर होगी।

  •  
  • Publish Date - December 10, 2023 / 08:39 AM IST,
    Updated On - December 10, 2023 / 08:42 AM IST

Today Rs 1250 will come into the account of Ladli Bahna : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में लाडली बहना योजना ने बीजेपी को एक बार फिर सत्ता में ला दिया है। शिवराज सिंह की इस योजना में चमत्कार सा कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी जीत के लिए इस बार एक योजना पर काफी भरोसा करते दिखाई दिए हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा कि लाडली बहना योजना गेमचेंजर रही है और इसका क्रेडिट शिवराज सिंह चौहान को जाता हैं। हर महीने की 10 तारीख को एमपी की लाडली बहनों के खाते में पैसे भेजे जाते हैं।

read more : Dhirendra Shastri News : पुलिस को मिली बड़ी सफलता..! पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, ईमेल कर भेजा था ऐसा मैसेज.. 

Today Rs 1250 will come into the account of Ladli Bahna : इस बीच एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट किया है। आज 10 दिसंबर को लाडली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर होगी। सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि लाड़ली बहना, आज 10 तारीख है। बता दें कि इस योजना के तहत सरकार प्रदेश में हर महिला के खाते में 1,250 रुपए हर महीने ट्रांसफर करती है। यानी सालाना महिलाओं को 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

लाडली बहना योजना की शर्तें

बस राज्य की स्थायी निवासी महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। इसमें 01 जनवरी 1963 के पश्चात् परन्तु 01 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला सहित) वर्ष 2023 में आवेदन हेतु पात्र होंगी, यानी कि महिला की आयु आवेदन के समय 21 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। किसी भी स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रही महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp