MP Train cancelled list

MP Train cancelled list: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रेलवे ने 20 दिसंबर तक रद्द की ये गाड़ियां, परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

MP Train cancelled list: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... रेलवे ने 20 दिसंबर तक रद्द की ये गाड़ियां, परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

Edited By :   Modified Date:  December 12, 2023 / 09:30 AM IST, Published Date : December 12, 2023/9:13 am IST

MP Train cancelled list : इंदौर। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी कई ट्रेने लगातार रद्द हो रही है। इसी बीच रतलाम स्टेशन पर प्रस्तावित ब्लॉक के कारण कई ट्रेन प्रभावित होगी। वहीं, प्रवर्तित मार्ग से भी कई ट्रेनें चलेंगी। दरअसल, पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम डाउन यार्ड में ए केबिन से प्‍लेटफॉर्म संख्‍या 7 तक कनेक्टिविटी देने के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की कुछ ट्रेने प्रभावित होगी। यहां देखें पूरी लिस्ट…

Read More: Ayodhya Special Train in CG: रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए रेलवे की तैयारी, छत्तीसगढ़ में इस दिन से चलेगी अयोध्या स्पेशल ट्रेन 

रतलाम मंडल में ब्‍लॉक के कारण ट्रेनें प्रभावित

20 दिसम्‍बर, 2023 से 25 दिसम्‍बर, 2023 तक की गाड़ी संख्‍या 09546 नागदा रतलाम पैसेंजर
20 दिसम्‍बर, 2023 से 25 दिसम्‍बर, 2023 तक की गाड़ी संख्‍या 09545 रतलाम नागदा पैसेंजर
19 दिसम्‍बर, 2023 से 25 दिसम्‍बर, 2023 तक की गाड़ी संख्‍या 19820 कोटा वडोदरा एक्‍सप्रेस
20 दिसमबर, 2023 से 26 दिसम्‍बर, 2023 तक की गाड़ी संख्‍या 19819 वडोदरा कोटा एक्‍सप्रेस
19 दिसम्‍बर, 2023 से 25 दिसम्‍बर, 2023 तक की गाड़ी संख्‍या 19104 कोटा रतलाम एक्‍सप्रेस
20 दिसम्‍बर, 2023 से 25 दिसम्‍बर, 2023 तक की गाड़ी संख्‍या 19103 रतलाम कोटा एक्‍सप्रेस
19 दिसम्‍बर, 2023 से 25 दिसम्‍बर, 2023 तक की गाड़ी संख्‍या 09358 रतलाम दाहोद पैसेंजर स्‍पेशल
19 दिसम्‍बर, 2023 से 25 दिसम्‍बर, 2023 तक की गाड़ी संख्‍या 09357 दाहोद रतलाम पैसेंजर स्‍पेशल
24 दिसम्‍बर, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20936 इंदौर गांधीधाम सुपरफास्‍ट
25 दिसम्‍बर, 2023 को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20935 गांधीधाम इंदौर सुपरफास्‍ट
19 दिसम्‍बर, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19320 इंदौर वेरावल एक्‍सप्रेस
20 दिसम्‍बर, 2023 को वेरावल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19319 इंदौर वेरावल एक्‍सप्रेस

शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें

19 दिसम्‍बर, 2023 से 25 दिसम्‍बर, 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19340 भोपाल दाहोद एक्‍सप्रेस नागदा तक चलेगी तथा नागदा से दाहोद के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
20 दिसमबर, 2023 से 25 दिसम्‍बर, 2023 तक दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19339 दाहोद भोपाल एक्‍सप्रेस नागदा से चलेगी तथा दाहोद से नागदा के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

Read More: Congo Landslide: मूसलाधार बारिश कहर… आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत, भूस्खलन से घर भी ढहे 

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

20, 22 एवं 24 दिसम्‍बर, 2023 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22902 उदयपुर सिटी बान्‍द्रा टर्मिनस त्रिसाप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस वाया उदयपुर सिटी-हिम्‍मतनगर-असारवा- अहमदाबाद चलेगी।
19, 21 एवं 23 दिसम्‍बर, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22901 बान्‍द्रा टर्मिनस उदयपुर सिटी त्रिसाप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस वाया अहमदाबाद-असारवा-हिम्‍मतनगर-वडोदरा चलेगी।
18 दिसम्‍बर, 2023 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संया 19667 उदयपुर सिटी मैसूरू साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस वाया हिम्‍मतनगर-असारवा-अहमदाबाद-वडोदरा चलेगी।
21 दिसम्‍बर, 2023 को मैसूरू से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19668 मैसूरू उदयपुर सिटी साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस वाया वडोदरा-अहमदाबाद-असारवा-हिम्‍मतनगर चलेगी।
19, 21 एवं 23 दिसम्‍बर, 2023 को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12996 अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस त्रिसाप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस वाया अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा चलेगी।
20, 22 एवं 24 दिसम्‍बर, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12995 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर त्रिसाप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर चलेगी।
23 दिसम्‍बर, 2023 को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 82654 जयपुर यशवंतपुर साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस वाया अजमेर-पानलपुर-अहमदाबाद-वडोदरा चलेगी।
21 दिसम्‍बर, 2023 को यशवंतपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 82653 यशवंतपुर जयपुर साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर चलेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp