नए साल के पहले ही दिन बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 10 IAS अधिकारियों का तबादला, जनसंपर्क विभाग के नए सचिव होंगे संदीप यादव

नए साल के पहले ही दिन बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 10 IAS अधिकारियों का तबादला, जनसंपर्क विभाग के नए सचिव होंगे संदीप यादव! IAS Officer Transfer

नए साल के पहले ही दिन बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 10 IAS अधिकारियों का तबादला, जनसंपर्क विभाग के नए सचिव होंगे संदीप यादव

IAS Transferred in MP

Modified Date: January 1, 2024 / 09:11 am IST
Published Date: December 31, 2023 10:20 pm IST

भोपाल: IAS Officer Transfer मध्य प्रदेश सरकार ने रविवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दस आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया और संदीप यादव को जनसंपर्क विभाग का नया सचिव सह आयुक्त नियुक्त किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह क्षेत्र उज्जैन के जिलाधिकारी और नगर निगम आयुक्त को भी स्थानांतरित कर दिया गया।

Read More: शुक्र गोचर से इन राशि वालों के लिए नए साल पर खुला खुशियों का पिटारा, 2024 की शुरुआत से शुरू हुआ गोल्डन टाइम

IAS Officer Transfer इससे पहले पिछले हफ्ते, 2000 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक पोरवाल को मुख्यमंत्री के सचिव के अलावा जनसंपर्क विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार राजस्व विभाग के आयुक्त एवं सचिव रहे संदीप यादव को सचिव सह आयुक्त जनसंपर्क के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसके अनुसार पोरवाल राजस्व विभाग के नये आयुक्त एवं सचिव होंगे।

 ⁠

Read More: Happy New Year 2024: मंदिरों में दिखी नए साल की धूम, उज्जैन-काशी में हुई साल 2024 की पहली आरती, धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ 

आदेश के अनुसार उज्जैन के जिलाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम को सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के उप सचिव पद पर स्थानांतरित किया गया है। उनकी जगह नर्मदापुरम के जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। सोनिया मीणा को नर्मदापुरम का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। अमनबीर सिंह बैंस के स्थान पर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। बैंस को गुना का जिलाधिकारी बनाया गया है। गुना के जिलाधिकारी तरूण राठी का बृहस्पतिवार को उस दुर्घटना के बाद तबादला कर दिया गया था जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।