नए साल के पहले ही दिन बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 10 IAS अधिकारियों का तबादला, जनसंपर्क विभाग के नए सचिव होंगे संदीप यादव
नए साल के पहले ही दिन बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 10 IAS अधिकारियों का तबादला, जनसंपर्क विभाग के नए सचिव होंगे संदीप यादव! IAS Officer Transfer
IAS Transferred in MP
भोपाल: IAS Officer Transfer मध्य प्रदेश सरकार ने रविवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दस आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया और संदीप यादव को जनसंपर्क विभाग का नया सचिव सह आयुक्त नियुक्त किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह क्षेत्र उज्जैन के जिलाधिकारी और नगर निगम आयुक्त को भी स्थानांतरित कर दिया गया।
IAS Officer Transfer इससे पहले पिछले हफ्ते, 2000 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक पोरवाल को मुख्यमंत्री के सचिव के अलावा जनसंपर्क विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार राजस्व विभाग के आयुक्त एवं सचिव रहे संदीप यादव को सचिव सह आयुक्त जनसंपर्क के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसके अनुसार पोरवाल राजस्व विभाग के नये आयुक्त एवं सचिव होंगे।
आदेश के अनुसार उज्जैन के जिलाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम को सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के उप सचिव पद पर स्थानांतरित किया गया है। उनकी जगह नर्मदापुरम के जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। सोनिया मीणा को नर्मदापुरम का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। अमनबीर सिंह बैंस के स्थान पर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। बैंस को गुना का जिलाधिकारी बनाया गया है। गुना के जिलाधिकारी तरूण राठी का बृहस्पतिवार को उस दुर्घटना के बाद तबादला कर दिया गया था जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



