एडिशनल SP स्तर के 4 अधिकारियों का तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
Transfer of 4 officers of Additional SP level, order issued by the state government
भोपालः राज्य सरकार ने एडिशनल SP स्तर चार अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
READ MORE : तड़…तड़…तड़… KTU की छात्रा ने NSUI कार्यकर्ता पर की थप्पड़ों की बारिश, जानिए क्या है मामला?
जारी आदेश के मुताबिक गोपाल धाकड़ को SP, विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं संजय साहू को भी इसी जगह पर एसपी बनाया गया है।
READ MORE : जब लोगों ने रावण की ही कर दी पिटाई, आनन फानन में ले जाया गया अस्पताल, जानिए पूरा मामला
इसके अलावा राजेन्द्र वर्मा और शैलेन्द्र चौहान को पुुलिस मुख्यालय में AIG बनाया गया है।


Facebook



