जबलपुर सैन्य क्षेत्र की तस्वीरें खींचने के आरोप में दो लोग हिरासत में लिए गए

जबलपुर सैन्य क्षेत्र की तस्वीरें खींचने के आरोप में दो लोग हिरासत में लिए गए

जबलपुर सैन्य क्षेत्र की तस्वीरें खींचने के आरोप में दो लोग हिरासत में लिए गए
Modified Date: May 10, 2025 / 08:02 pm IST
Published Date: May 10, 2025 8:02 pm IST

जबलपुर, 10 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर में सैन्य क्षेत्र की तस्वीरें खींचने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव के मद्देनजर देश भर में सैन्य क्षेत्र और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हाई अलर्ट पर हैं।

छावनी पुलिस थाना प्रभारी (एसएचओ) उदयभान बागरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘ मोहम्मद जुबेर (32) और मोहम्मद इरफान (22) को शुक्रवार को सैन्य पुलिस ने हिरासत में लिया, जब वे छावनी में सैन्य क्षेत्र की तस्वीरें ले रहे थे।’

 ⁠

उन्होंने बताया कि दोनों ने पुलिस को बताया कि वे बिना किसी गलत मकसद के सामान्य तरीके से तस्वीरें खींच रहे थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर दोनों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

भाषा

सं, दिमो, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में