दमोह जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत

दमोह जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत

दमोह जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: May 10, 2022 10:09 am IST

दमोह (मध्य प्रदेश), 10 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक अज्ञात वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में 65 वर्षीय बुजुर्ग और उसके 20 वर्षीय पोते की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बटियागढ़ थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि हादसा सोमवार रात दूल्हा देव गांव के पास हुआ जब व्यक्ति अपने परिवार के एक सदस्य के विवाह का निमंत्रण परिचितों को देने जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद दादा-पोते दोनों को बटियागढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान कादर खान और उनके पोते इरशाद खान के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं दिमो सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में