Indore News: घर से अयोध्या जाने के लिए निकली दो नाबालिग बहनें, रिक्शा चालक ने पहुंचाया महिला थाने, जानें पूरा मामला
2 Schoolgirls left Home to go to Ayodhya
2 Schoolgirls left Home to go to Ayodhya: इंदौर। देशभर में इस वक्त राम नाम की लहर है। 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। राम मंदिर बनने का 500 साल पुराना सपना अब बस कुछ ही दिन में पूरी होने जा रहा है। जिसके बाद हर एक भारतीय का मन अयोध्या जाने का जरूर है। इस पल का साक्षी हर कोई बनना चाहता है। लेकिन ये फिलहाल तो मुमकिन नहीं है। लेकिन हर व्यक्ति की इच्छा है राम मंदिर के अयोध्या कार्यक्रम में शामिल होने की।
2 Schoolgirls left Home to go to Ayodhya: इसी बीच मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां घर वालों पर दो बहनों की जिद भारी पड़ गई। दरअसल, दो स्कूली छात्राएं या बहनों ने घर वालों से अयोध्या जाने की बात कही। लेकिन बात न मानने पर दोनों घर से नाराज होकर अयोध्या जाने के लिए निकल गईं। घर वालों से नाराज होकर इंदौर से अयोध्या के लिए निकली छात्राएं रिक्शा चालक की समझदारी से बच गई।
2 Schoolgirls left Home to go to Ayodhya: दोनों नाबालिक बच्चियां स्कूल ड्रेस पहन तैयार होकर स्कूल जाने के लिये घर से बोलकर निकलीं और स्कूल न जाते हुए, एक ई-रिक्शा में बैठकर रेल्वे स्टेशन के लिए रिक्शा में सवार हुईं थी। ये देख रिक्शा चालक को शक हुआ जिसके चलते ऑटो वाले ने दोनों बालिकाओं को महिला थाने के सुपुर्द किया। जिसके बाद महिला पुलिस ने बच्चियों की काउंसलिंग की।
ये भी पढ़ें- Ram Rahim Got Parole: राम रहीम को फिर मिली पैरोल, इतने दिन के लिए जेल से बाहर आएंगे सच्चा डेरा सौदा के मुखिया

Facebook



