मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में बांध में डूबने से राजस्थान के दो लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में बांध में डूबने से राजस्थान के दो लोगों की मौत
मंदसौर (मध्यप्रदेश), 14 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में शिवना स्टॉप बांध में मछली पकड़ने के दौरान रविवार को राजस्थान के दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि चौसला गांव के पास स्थित यह बांध राजस्थान की सीमा से सिर्फ पांच किलोमीटर दूर है।
भाऊगढ़ के थाना प्रभारी (एसएचओ) वर सिंह कटारा ने संवाददाताओं को बताया, ”राजस्थान के सनोती इलाके के रहने वाले नंदलाल भील (32) और हिंगराट दलोट के रहने वाले ईश्वरलाल भील (27) मछली पकड़ने के दौरान पानी में फिसल गए। दोनों ने एक-दूसरे को बचाने की कोशिश की लेकिन वे डूब गए।’
उन्होंने बताया, ‘दोनों रिश्ते में जीजा साले हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है।”
भाषा सं ब्रजेन्द्र
नोमान
नोमान

Facebook



