मध्य प्रदेश के कटनी जिले में ट्रैक्टर चोरी के आरोपी के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल |

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में ट्रैक्टर चोरी के आरोपी के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में ट्रैक्टर चोरी के आरोपी के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : August 24, 2022/6:19 pm IST

जबलपुर, 24 अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के कटनी जिले में ट्रैक्टर चोरी के आरोपी एक व्यक्ति ने पुलिस दल पर कथित तौर पर हमला कर दिया जिससे एक थाना प्रभारी और एक आरक्षक घायल हो गए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात ग्राम पदरभटा में हुई इस घटना में चारगवा के थाना प्रभारी विनोद पाठक और आरक्षक रंजीत पटेल घायल हो गए।

नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) प्रियंका शुक्ला ने कहा कि पाठक के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने गुलशन पटेल (25) द्वारा कथित तौर पर चोरी किए गए ट्रैक्टर को जब्त करने के लिए गांव का दौरा किया।

शुक्ला ने बताया कि पटेल ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों पर लोहे की छड़ से हमला कर दिया जिससे पाठक की दाहिनी आंख और बाएं कंधे पर गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया । उनके मुताबिक आरक्षक पटेल को हाथ में मामूली चोट आई।

उन्होंने बताया कि 22 अगस्त की रात जबलपुर जिले के चारगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बिजुरी में एक शोरूम से ट्रैक्टर चोरी हो गया था तथा पुलिस ने मौके से मिले एक मोबाइल फोन से पटेल का पता लगाया था।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर इस मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers