मप्र के बैतूल में अज्ञात वाहन की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

मप्र के बैतूल में अज्ञात वाहन की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

मप्र के बैतूल में अज्ञात वाहन की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
Modified Date: January 28, 2026 / 10:29 pm IST
Published Date: January 28, 2026 10:29 pm IST

बैतूल (मध्यप्रदेश), 28 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसपर सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार रात्रि जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर झल्लार थाने के अंतर्गत आने वाले बैतूल-परतवाड़ा मार्ग पर ग्राम गुल्लरढाना के पास हुई।

उन्होंने कहा कि गुल्लरढाना पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि इलाज के दौरान दोनों युवकों की जिला अस्पताल में मौत हो गई।

जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी उमाकांत मिश्रा ने बताया कि मृतकों की पहचान भैंसदेही थाना क्षेत्र के ग्राम बेलढाना निवासी सतीष (20) और सरंडी निवासी आशीष (23) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बुधवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र नोमान

नोमान


लेखक के बारे में