Baba Mahakal Mandir : महाकाल मंदिर में पूजन व्यवस्था में हुआ बदलाव, अब तीन महीने में एक ही बार कर सकेंगे भस्म आरती के दर्शन
Baba Mahakal Mandir: Change in worship system in Mahakal temple, now you can see Bhasma Aarti only once in three months
Baba Mahakal Mandir
Baba Mahakal Mandir : इंद्रेश सूर्यवंशी/उज्जैन। उज्जैन की विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की भस्म आरती को लेकर आज से नई व्यवस्था लागू की गई है, इस व्यवस्था के चलते अब श्रद्धालुओं को 3 महीने में एक बार ही भस्म आरती के दर्शन होंगे, जानकारी देते हुए मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया है कि नई व्यवस्था के चलते अब एक मोबाइल नंबर पर 3 महीना में एक ही बार भस्म आरती का रजिस्ट्रेशन होंगा, पहले 15 दिन का नियम था जिसे परिवर्तित कर 3 महीने का किया गया है। जिन श्रद्धालुओं ने भस्म आरती की बुकिंग कर रखी है यदि वह आखरी समय भस्म आरती की अनुमति निरस्त करते हैं तो वेटिंग वाले श्रद्धालुओं को अनुमति दी जाएगी। व्यवस्था में पूरी पारदर्शिता रहे इसलिए यह नियम बनाया गया है।
सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया है कि नहीं व्यवस्था के चलते अब एक मोबाइल नंबर पर 3 महीना में एक ही बार भस्म आरती का रजिस्ट्रेशन होगा, पहले 15 दिन का नियम था जिसे परिवर्तित कर 3 महीने का किया गया है। जिन श्रद्धालुओं ने भस्म आरती की बुकिंग कर रखी है यदि वह आखरी समय भस्म आरती की अनुमति निरस्त करते हैं तो वेटिंग वाले श्रद्धालुओं को अनुमति दी जाएगी। व्यवस्था में पूरी पारदर्शिता रहे इसलिए यह नियम बनाया गया है।

Facebook



