IBC24 MAHAKUMBH CONCLAVE 2025 : कितने दिनों से चल रही सिहंस्थ कुंभ की तैयारी? कलेक्टर ने बताई पूरा प्लानिंग

IBC24 MAHAKUMBH CONCLAVE 2025 : कितने दिनों से चल रही सिहंस्थ कुंभ की तैयारी? कलेक्टर ने बताई पूरा प्लानिंग |

IBC24 MAHAKUMBH CONCLAVE 2025 : कितने दिनों से चल रही सिहंस्थ कुंभ की तैयारी? कलेक्टर ने बताई पूरा प्लानिंग

IBC24 MAHAKUMBH CONCLAVE 2025 | Source : IBC24

Modified Date: February 10, 2025 / 09:08 am IST
Published Date: February 10, 2025 9:08 am IST

उज्जैन। IBC24 MAHAKUMBH CONCLAVE 2025 : मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर 1 न्यूज चैनल IBC24 हमेशा से अपने जनहित के मुद्दों के लिए पहचाना जाता है। पिछले 16 साल से लगातार जनता की आवाज को बुलंद करते हुए IBC24 ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। रोजाना जनता से जुड़ी खबरों के साथ-साथ ही IBC24 हमेशा उनके सवालों को सरकार तक पहुंचाने का काम करती है। हमारी प्राथमिकताओं में केवल खबरें ही नहीं.. धार्मिक और सामाजिक मुद्दे भी है। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के बीच बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में IBC24 आज अपना खास कार्यक्रम महाकुंभ संवाद आयोजित किया है, जिसमें कई महंत और अफसरों की मौजूदगी रहेगी।

read more : IBC24 Maha Kumbh Conclave 2025: उज्जैन में IBC24 का महाकुंभ कॉन्क्लेव शुरू, पहले सेशन बंधन ‘बेजोड़.. आस्था अनमोल’ में संत और अफसर रख रहे अपनी बात, देखिए लाइव 

पहले सेशल की शुरूआत हो चुकी है। जिसका नाम ‘प्रबंधन बेजोड़..आस्था अनमोल’ है। IBC24 के एंकर पुनीत पाठक ने पहले सेशन का आगाज किया। इस सेशन में पं. अजय शास्त्री, भागवताचार्य.. महामंडलेश्वर ज्ञानदास जी..नीरज सिंह, कलेक्टर, उज्जैन..प्रदीप शर्मा, एसपी, उज्जैन.. शामिल हुए। एंकर पुनीत पाठक महाकुंभ से जुड़े कई सवालों के जवाब मौजूद धर्माचार्य और अधिकारियों से ले रहे हैं। चलिए जानते हैं उनका महाकुंभ को लेकर क्या अनुभव है।

 ⁠

पिछले 4 वर्षो से चल रही सिंहस्थ की तैयारी

बता दें कि एंकर पुनीत पाठक ने जब प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए आगामी सिंहस्थ को लेकर भी सवाल पूछा। उन्होंने पूछा कि आगामी सिंहस्थ कुंभ को लेकर जिला प्रशासन की क्या तैयारी है। तब इस सवाल का जवाब देते हुए कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा कि प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है। सारी व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जाएगा। कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा कि चार साल पहले ही सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उज्जैन से जोड़ी जानें वाली अन्य शहरों की सड़कों के मरम्मत का कार्य भी किया जा रहा है। आने लोगों के लिए ठहरने से लेकर खान पान की सुविधा भी रहेगी। क्षिप्रा के घाटों को बढ़ाया जा सके जिससे लोग बड़ी आसानी से घाटों पर पहुंचकर स्नान कर सकेंगे।

 

No products found.

 

 

Last update on 2025-12-13 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years