सामने आया बाबा महाकाल के दरबार का भव्य नजारा, देखकर आप भी कहेंगे- हम भी उज्जैन आएंगे महादेव

Mahakal Corridor inauguration: सामने आया बाबा महाकाल के दरबार का भव्य नजारा, देखकर आप भी कहेंगे- हम भी उज्जैन आएंगे महादेव

सामने आया बाबा महाकाल के दरबार का भव्य नजारा, देखकर आप भी कहेंगे- हम भी उज्जैन आएंगे महादेव

Mahakal Construction Scam: Lokayukta expressed displeasure, collector and other officials did not reach to record statement

Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: September 20, 2022 11:25 am IST

Mahakal Corridor inauguration: उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन का प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में चार चांद लगने जा रहे है। कहते है बाबा महाकाल की नगरी में एक मुट्ठी में चावल के लेकर निकलों और चावल का दाना हर मंदिर में चढ़ाओं तो चावल खत्म हो जाएंगे लेकिन मंदिर खत्म नहीं होंगे। तो अब उज्जैन नगरी और भी ज्यादा खूबसूरत होने जा रही है। उज्जैन में शिवराज सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया है। इस कॉरिडोर के बनने पर महाकाल मंदिर पहले से अब और ज्यादा भव्य हो गया है। कई दिनों से व्यस्तताओं के चलते टल रहा इसका लोकार्पण कार्यक्रम अब जल्द ही होने जा रही है। कॉरिडोर का उद्घाटन करनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र में महाकाल की नगरी आने वाले है।

ये भी पढ़ें- आज की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी, जानें किस फैक्ट्री को बेचने के प्रस्ताव को मिलेगी हरी झंडी

पीएम करेंगे लोकार्पण

Mahakal Corridor inauguration: हाल ही में कूनो आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया। जिसके बाद पीएम 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का लोकार्पण करने उज्जैन आएंगे। जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई। सरकार ने कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए युद्ध स्तर पर काम चालू कर दिया है। बता दें कि शिवराज सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में करीब 750 करोड़ रूपए खर्च हुए है। लेकिन हर व्यक्ति को इस भव्य और सुंदक कॉरिडोर का खुलने का इंतजार है। बीते दिन सीएम शिवराज ने कॉरिडोर का निरिक्षण भी किया था।

 ⁠

ये भी पढ़ें- लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की आज पहली किस्त होगी जारी, 1500 लाड़लियों को देंगे चेक , जानें क्या है इस योजना का उद्देश्य

साल 2019 में मिली थी इस प्रोजेक्ट को मंजूरी

Mahakal Corridor inauguration: दरअसल, साल 2019 में तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने महाकाल मंदिर विस्तारीकरण प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी थी और इसके लिए 300 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे। हालांकि साल 2020 में कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद शिवराज सरकार ने प्रोजेक्ट की राशि 300 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 750 करोड़ रुपए कर दिया था। इसके बाद ही कॉरिडोर को और भव्य रूप देने की तैयारी शुरू कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें- ECI recommends cap on cash donations: अब इससे ज्यादा चंदा नहीं बटोर पाएंगी रानीतिक पार्टियां, चुनाव में अंधाधुंध खर्च पर लगेगी लगाम, निर्वाचन आयोग ने की सिफारिश

काशी विश्वनाथ मंदिर से चार गुना बड़ा है ये कॉरिडोर

Mahakal Corridor inauguration: गौरतलब है कि इस कॉरिडोर को महाकाल मंदिर के साथ लगे रुद्रसागर के पास बनाया गया है। बता दें, यहां पत्थरों पर खूबसूरत नक्काशी की और आकर्षक लाइटिंग की गई है। रात के समय इस कॉरिडोर की भव्यता देखते ही बनती है। यह कॉरिडोर काशी विश्वनाथ मंदिर से करीब 4 गुना बड़ा है। कॉरिडोर में कई चीजें बनने वाली हैं जैसे- शिव तांडव स्त्रोत, शिव विवाह, महाकालेश्वर वाटिका, महाकालेश्वर मार्ग, शिव अवतार वाटिका, धर्मशाला, पार्किंग सर्विस आदि। इसके बन जाने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। साथ ही इसके बन जाने के बाद महाकाल नगरी की भव्यता और बढ़ जाएंगी।

ये भी पढ़ें- Zomato से खाना ऑर्डर करने वाली युवतियां रहें सावधान! 42 साल के डिलीवरी बॉय ने 19 साल की युवती को पीछे से पकड़कर जबरन किया ऐसा काम

कॉरिडोर की पहली झलक जारी

Mahakal Corridor inauguration: इधर सरकार ने महाकाल कॉरिडोर की पहली झलक को रिलीज किया है। वीडियो जारी कर सरकार ने पूरे कॉरिडोर को दिखाया गया है। इस वीडियो में दिन और रात दोनों के व्यू को दिखाया गया है। साथ ही कॉरिडोर में बना मुर्तियां भी दिखाई गई है। ये पूरा वीडियो ड्रोम कैमरे से शूट किया गया है। इस वीडियो में रात का नजारा लोगो को बहुत भा रहा है। इस कॉरिडोर में जिस तरह से मूर्तियों को तराशा गया वो देखने लायक है। इसके अलावा रात में ये कॉरिडोर और ज्यादा खूबसूरत दिखता है। जिस प्रकार से यहां लाइटिंग की गई वो कॉरिडोर को और भी ज्यादा भव्य दिखआई दे रही है। बस इंतजार है लोकार्पण का जो 11 अक्टूबर को होने जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...