आज की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी, जानें किस फैक्ट्री को बेचने के प्रस्ताव को मिलेगी हरी झंडी
shivraj cabinate baithak: आज की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी, जानें किस फैक्ट्री को बेचने के प्रस्ताव को मिलेगी हरी झंडी
Shivraj Cabinet decision
shivraj cabinate baithak: भोपाल। आज राजधानी भोपाल में शिवराज कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में साढ़े 11 बजे होने जा रही है। आज की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। आज की बैठक में चुरहट की डालडा फैक्ट्री बेचने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है। साथ ही फैक्ट्री बेचने के लिए सरकार ने लिए टेंडर जारी हो सकता है। इसके अलावा आज की बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा होनी है। जिसमें मप्र लोक सेवा आयोग का वर्ष 2018-19 का वार्षिक प्रतिवेदन, शासकीय सेवकों के डीए में की गई वृद्धि का अनुसमर्थन, महाधिवक्ता कार्यालय में सचिव के पद पर पंकज गौड़ की संविदा नियुक्ति, आरडीसी से बने तीन सड़क मार्गों पर टोल की वसूली, सीएम मेधावी विद्यार्थी योजना, महाधिवक्ता कार्यालय में सचिव पद पर संविदा नियुक्ति, दतिया में मोटर ड्राइविंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट बनाने पर विचार किया जा सकता है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विद्यार्थी मेधावी योजना में संशोधन और भरतपुर से जिगना तक टू लेन सड़क बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा होनी है।

Facebook



