Pensioners Latest News | Source : IBC24
इंद्रेश सूर्यवंशी/उज्जैन। Pensioners Latest News: अपनी तमाम मांगों के निराकरण के लिए बुधवार को प्रदेशभर के पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शहर उज्जैन में एकत्रित हुए। इन बुजुर्गों ने मोक्षदायिनी मां शिप्रा के जल में खड़े रहकर सरकार के विरूद्ध अनूठा प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर किया गया। इस प्रदर्शन में प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन, म.प्र. विद्युत पेंशनर्स एसोसिएशन एवं अन्य पेंशनर्स संगठनों की सहभागिता रही।
दरअसल मध्यप्रदेश के पेंशनर्स एवं पेंशनर्स संगठन विगत 15-20 वर्षों से अपनी लंबित मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार ज्ञापन और आंदोलन के माध्यम से संघर्ष करते आ रहे हैं। लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है।
हद तो इस बात की है कि शासन की ओर से पेंशनर्स संगठनों की मांग के बावजूद अब तक चर्चा एवं संवाद का कोई भी प्रयास नहीं किया गया। जिससे मजबूर होकर पेंशनर्स ने शिप्रा के जल में खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए शासन का ध्यान आकर्षण करवाया। इन लोगों का ये भी कहना था कि इससे मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार को सद्बुद्धि प्राप्त हो।
पेंशनर्स ने इस बात की चेतावनी भी दी कि यदि सरकार उनकी सुनवाई नहीं करती तो जुलाई माह की 15 तारीख को प्रत्येक जिले में अर्धनग्न अवस्था में बैठकर प्रदर्शन करेंगे। पेंशनर्स का कहना था कि वे लोग 15 सालों से परेशान हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को चर्चा के लिए पत्र भी लिखा, लेकिन वहां से पत्र का जवाब ही नहीं आ रहा, जबकि प्रजातंत्र में चर्चा के जरिए समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। हमारी मांग पेंशन राशि और मंहगाई भत्ता बढ़ाए जाने की है, हमें भी केन्द्र के समान पेंशन राशि प्रदान की जाए। पेंशनर्स ने आगे भी चरणबद्ध आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी। पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर उज्जैन में मध्यप्रदेश के पांच सौ से अधिक पेंशनर्स एकत्रित हुए थे।