Ujjain Mahakal Mandir: महाकालेश्वर मंदिर में लगा भक्तों का तांता, एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा महाकाल के दर्शन |

Ujjain Mahakal Mandir: महाकालेश्वर मंदिर में लगा भक्तों का तांता, एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

Ujjain Mahakal Mandir: महाकालेश्वर मंदिर में लगा भक्तों का तांता, एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

Edited By :   Modified Date:  February 12, 2024 / 05:35 PM IST, Published Date : February 12, 2024/5:35 pm IST

इंद्रेश सूर्यवंशी, उज्जैन।

Ujjain Mahakal Mandir: उज्जैन की विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बीते माह जनवरी में एक करोड़ से ऊपर श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं। जानकारी देते हुए महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि 1 जनवरी को 8 लाख के लगभग श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं। इसके बाद वीकेंड में भी श्रद्धालुओं की संख्या ढाई से तीन लाख रही। बाद में श्रद्धालुओं की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती गई और माह के अंत तक एक करोड़ के लगभग पहुंच गई। रिकॉर्ड की बात करें तो जनवरी माह में एक करोड़ बीस लाख श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं।

Read More: MLA Indra Sao: विधायक इंद्र साव ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ किया चक्काजाम, नाराजगी जताते हुए कही ये बात 

Ujjain Mahakal Mandir: बता दें कि महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से एक डाटा भी जारी किया गया है जिसमें यह बताया गया है कि 26, 27 और 28 जनवरी को लगभग 10 लाख 45 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन सुगमता पूर्वक किए हैं। साथ ही मंदिर प्रबंध समिति का यह भी कहना है कि बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या के चलते मंदिर के दर्शन व्यवस्था को और भी बेहतर किया जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp