Ujjain News: रेल यात्रियों के लिए बड़ा तोहफा! अब QR कोड से खुलेगी ऑटो ड्राइवर की पूरी कुंडली, बस करना होगा ये काम, जानिए क्यों GRP ने उठाया यह कदम

Ujjain News: रेल यात्रियों के लिए बड़ा तोहफा! अब QR कोड से खुलेगी ऑटो ड्राइवर की पूरी कुंडली, बस करना होगा ये काम, जानिए क्यों GRP ने उठाया यह कदम

Ujjain News: रेल यात्रियों के लिए बड़ा तोहफा! अब QR कोड से खुलेगी ऑटो ड्राइवर की पूरी कुंडली, बस करना होगा ये काम, जानिए क्यों GRP ने उठाया यह कदम

Ujjain News/Image Source: IBC24

Modified Date: November 21, 2025 / 07:19 pm IST
Published Date: November 21, 2025 7:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उज्जैन में सुरक्षा का नया तरीका
  • QR कोड से मिलेगा ऑटो चालकों का पूरा डेटा
  • जीआरपी ने शुरू की QR कोड योजना

उज्जैन: Ujjain News:  महाकाल मंदिर में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) एक नई पहल शुरू करने जा रही है। इसके तहत शहर में संचालित करीब 350 ऑटो चालकों की पूरी जानकारी अब QR कोड के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी। यह QR कोड ऑटो पर चस्पा रहेगा, जिसे स्कैन करके यात्री चालक और वाहन की सत्यापित जानकारी तुरंत देख सकेंगे।

QR कोड से मिलेगा ऑटो चालकों का पूरा डेटा (Ujjain auto driver security)

रेलवे के एसपी पद्म विलोचन शुक्ल शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे और जीआरपी थाना परिसर में ऑटो चालकों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि यह QR कोड योजना पूरी तरह स्वैच्छिक है। जो चालक चाहेंगे, उनके वाहन पर ही यह कोड लगाया जाएगा। इस नवाचार को “हमारी सवारी, भरोसे वाली” नाम दिया गया है। QR कोड को स्कैन करने पर यात्री को ऑटो चालक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर तथा चालक पर कोई मामला दर्ज है या नहीं इसकी जानकारी भी मिल सकेगी। एसपी शुक्ल के अनुसार इस पहल से यात्रियों, विशेषकर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और भरोसेमंद यात्रा का अनुभव मिलेगा।

महाकाल मंदिर जाने वालों के लिए बड़ा तोहफा (Ujjain Mahakal Temple)

Ujjain News:  उज्जैन में प्रतिदिन लगभग 1 लाख श्रद्धालु महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं, जिनमें से लगभग 30 प्रतिशत लोग रेलवे और बस स्टैंड से सीधे ऑटो के माध्यम से मंदिर तक पहुंचते हैं। QR कोड व्यवस्था लागू होने के बाद इन यात्रियों को ऑटो में बैठने से पहले ही सुरक्षा संबंधी जानकारी मिल सकेगी। इसके अतिरिक्त, QR कोड के माध्यम से यात्री यात्रा के बाद अपना फीडबैक भी दे सकेंगे। सर्वोत्तम सेवा देने वाले ऑटो चालकों को जीआरपी द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।