Ujjain News: दिल का दौरा पड़ने से गिर पड़े युवक, फिर डॉक्टर ने किया चमत्कार! सब कुछ CCTV में कैद

Ujjain News: डॉक्टर ने किया चमत्कार! दिल का दौरा पड़ने से गिरे युवक की डॉक्टर ने बचाई जान, सब कुछ CCTV में कैद

Ujjain News: दिल का दौरा पड़ने से गिर पड़े युवक, फिर डॉक्टर ने किया चमत्कार! सब कुछ CCTV में कैद

Ujjain News/Image Source: IBC24

Modified Date: July 23, 2025 / 03:50 pm IST
Published Date: July 23, 2025 3:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नागदा में दिल का दौरा पड़ने से बेहोश हुआ युवक,
  • डॉक्टरों ने समय रहते बचाई जान,
  • पूरा घटनाक्रम CCTV में कैद,

उज्जैन: Ujjain News:  नागदा शहर में एक डॉक्टर की सजगता और तत्परता ने एक युवक की जान बचा ली। घटना नागदा के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील चौधरी के क्लीनिक की है, जहाँ 30 वर्षीय एक युवक सीने में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा था। डॉक्टर मरीज की जांच कर ही रहे थे कि तभी युवक अचानक जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया।

Read More: Raipur Road Accident: सड़क हादसे में वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप का निधन, सीएम विष्णु देव साय ने जताया शोक

Ujjain News:  मरीज की न तो सांसें चल रही थीं और न ही धड़कनें उसकी हार्टबीट और ब्लड प्रेशर पूरी तरह शून्य हो चुके थे। डॉ. चौधरी और उनकी टीम ने बिना समय गंवाए तत्काल CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) और DC शॉक देना शुरू किया। करीब 30 मिनट तक चले इस अथक प्रयास के बाद युवक की धड़कनें वापस लौट आईं। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को इंदौर रेफर किया गया, जहाँ उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।

 ⁠

Read More: होटल में चल रही मीटिंग के दौरान तोड़फोड़ और मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना, तीन आरोपियों पर FIR दर्ज

Ujjain News:  पूरी घटना क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जो इस जीवन रक्षक प्रयास का साक्षी बन गया। डॉ. सुनील चौधरी ने बताया कि यदि CPR और शॉक समय पर नहीं दिए जाते, तो युवक की जान बचाना मुश्किल था। यह मामला एक बार फिर यह साबित करता है कि समय पर इलाज और चिकित्सकीय तत्परता से जीवन बचाया जा सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।