CM Mohan Yadav Bandhavgarh Visit/ image source: IBC24
CM Mohan Yadav Bandhavgarh Visit: उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ नेशनल पार्क में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बाघ का दीदार करेंगे।
मुख्यमंत्री आज रात अपने परिवार के साथ बांधवगढ़ में रुकेंगे और कल सुबह वन्यजीव सफारी के दौरान बाघ और अन्य वन्यजीवों को करीब से देखने का मौका पाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है।
CM Mohan Yadav Bandhavgarh Visit:आज शाम मुख्यमंत्री थोड़ी देर में हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से उन्हें सीधे बांधवगढ़ नेशनल पार्क की ओर रवाना किया जाएगा। प्रशासन ने पार्क और आसपास के क्षेत्रों में यातायात नियंत्रण, सुरक्षा गार्ड और अन्य आवश्यक इंतजाम किए हैं, ताकि मुख्यमंत्री और उनके परिवार के लिए सफर सुरक्षित और सुविधाजनक रहे। वन विभाग और पुलिस बल की टीम इस दौरान सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रही है। मुख्यमंत्री के साथ परिवार के सदस्यों का भी होना इस यात्रा को और खास बनाएगा।
CM Mohan Yadav Bandhavgarh Visit:कल सुबह होने वाली सफारी में मुख्यमंत्री बाघों के प्राकृतिक आवास का निरीक्षण करेंगे और वन्यजीव संरक्षण के महत्व को समझने के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों से क्षेत्र में सुरक्षा और संरक्षण संबंधी योजनाओं की जानकारी भी लेंगे।