Sharab Party Bandhavgarh Tiger Reserve: टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने खुलेआम किया ऐसा काम, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, ड्राइवर और गाइड को नोटिस
Sharab Party Bandhavgarh Tiger Reserve: IBC 24 Customize
उमरिया : Sharab Party Bandhavgarh Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां कोर एरिया में पर्यटकों ने शराब पार्टी कर न सिर्फ नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि वन्यजीव संरक्षण के लिए बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ा दीं। यह पूरी घटना मगधी पर्यटन जोन में सफारी के दौरान हुई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ़ दिख रहा है की पर्यटकों ने वन्यजीवों को परेशान किया। बल्कि यह वन विभाग के नियमों का भी बड़ा उल्लंघन भी किया है।
Sharab Party Bandhavgarh Tiger Reserve इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिप्सी चालक विनोद यादव और गाइड उमादत्त को नोटिस जारी कर दिया गया है। नियम तोड़ने वाले पर्यटकों की भी पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में इस तरह की गतिविधियां वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन को भी बिगाड़ती हैं। बहरहाल प्रबंधन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह के मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि कैसे पर्यटकों की लापरवाही वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों को चुनौती देती है।

Facebook



