MP Board Paper Leak: 12वीं पेपर लीक मामले में केंद्राध्यक्ष सहित चार लोगों पर FIR दर्ज, ऐसे बच्चों तक पहुंचता था प्रश्नपत्र
12वीं पेपर लीक मामले में केंद्राध्यक्ष सहित चार लोगों पर FIR दर्ज, ऐसे बच्चों तक पहुंचता था प्रश्नपत्र The truth came out after the 12th paper leak
The truth came out after the 12th paper leak, FIR lodged against four people including the Center President
The truth came out after the 12th paper leak: उमरिया। जिले में कक्षा 12वीं की परीक्षा में पेपर लीक मामले में केंद्राध्यक्ष सहित चार लोगों पर एफआईआर दर्ज, शिक्षकों की मदद से व्हाट्सप्प में पेपर की फ़ोटो भेजकर छात्रों तक उत्तर पंहुचाने का किया जा रहा था प्रयास।
Read more: मौत को आमंत्रण दे रहे खुले बोरवेल..! घटनाओं के बाद भी सख्त नजर नहीं आ रहा प्रशासन
उमरिया में कक्षा 12वीं की परीक्षा के दौरान पेपर लीक करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें घटना प्रमाणित पाए जाने पर केंद्राध्यक्ष सहित चार लोगों के ऊपर कोतवाली थाना में FIR दर्ज कराई गई है। घटना जिला मुख्यालय से लगे सेंट जेवियर्स स्कूल की है, जहां मंगलवार को कक्षा 12वीं का गणित का पेपर था। केंद्राध्यक्ष ने शिक्षकों की मदद से बचे हुए पेपर लीक कर दिए।
Read more: नवरात्र के पहले दिन मां का रूप लेकर आईं ‘गोरी मेम’, 2 साल की मासूम बच्ची को लिया गोद
आरोप है कि केंद्राध्यक्ष एवं शिक्षकों द्वारा पेपर किसी बाहरी शिक्षक को भेजकर उत्तर को छात्रों तक पंहुचाने का प्रयास किया, लेकिन इसकी भनक जिले के कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी को लग गई जिसके कलेक्टर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के साथ सेंट जेवियर्स स्कूल पंहुच गए। शिक्षकों के मोबाइल जब्त करने पर सच्चाई सामने आ गई। इस मामले में केंद्राध्यक्ष समेत चार अन्य शिक्षकों पर विभिन्न धाराओं एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



