केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल का निधन, हार्ट अटैक को बताया जा रहा मौत की वजह
Union Minister of State Prahlad Patel's nephew Monu Patel passed away : विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल का निधन हो गया है, उनकी मौत के पीछे हार्ट अटैक को वजह बताया जा रहा है।
MLA Jalam Singh Patel's son passed away
नरसिंहपुर। विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल का निधन हो गया है, उनकी मौत के पीछे हार्ट अटैक को वजह बताया जा रहा है। वह अपने घर में कमरे में था। मां ने खाने के लिए बुलाया लेकिन जब कोई आवाज नहीं आई तो जाकर देखा गया, मोनू बिस्तर पर उल्टा पड़ा हुआ मिला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
MLA Jalam Singh Patel’s son passed away
read more: पत्नी की जगह सास हुई प्रेग्नेंट, दामाद संग मना ली हनीमून, खुलासे के बाद हुआ तलाक!
बता दें कि भाजपा के विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मणिनागेंद्र उर्फ मोनू पटेल का रविवार 30 अप्रैल निधन हो गया। सूत्रों के मुताबिक दोपहर एक बजे मोनू अपने कमरे में गए थे। उसके बाद शाम 6 बजे तक जब उनका कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने पतासाजी की। बताया जाता है कि मोनू कमरे में बेसुध पड़ा था। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि दो हफ्ते पहले ही केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल को एक दलित युवक पर सामूहिक हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। विशेष न्यायालय द्वारा जेल भेजे जाने के बाद उसे हाई कोर्ट ने बरी कर दिया था। मोनू पटेल की जिले के युवाओं में काफी पकड़ थी और उनकी मौत की खबर से गोटेगांव सहित पूरे नरसिंहपुर जिले में शोक का माहौल है।

Facebook



