अनोखी शादी…! बारातियों को गर्मी से बचाने के लिए लगाए गए 10 कूलर, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
Unique wedding of Indore: गर्मी में भी ठंडक का एहसास मिले इसलिए बरात में 10 से ज्यादा बड़े साइज के कूलर लगाए गए।
Unique wedding of Indore
Unique wedding of Indore : इंदौर। इंदौर शहर हमेशा से ही अपने अलग अंदाज के लिए जाना जाता है इस बार इंदौर शहर में एक बार फिर अनोखी बारात निकली जिसमें बारातियों को गर्मी में भी ठंडक का एहसास मिले इसलिए बरात में 10 से ज्यादा बड़े साइज के कूलर लगाए गए थे जहां बारात निकली थी सुधांशु रघुवंशी की।
Unique wedding of Indore : दरअसल तीन इमली बाजार से रामबाग तक निकली इस बारात में मुख्य आकर्षण का केंद्र है ठंडक देते कूलर इससे पहले भी इंदौर शहर में भारी बारिश के दौरान बरसात में नाचते हुए बारातियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था अब सुधांशु रघुवंशी का बारात में कूलर लगाकर बरातीयों का बरात में एंजॉय करते हुए वीडियो सामने आया है यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Facebook



