MP Teacher Bharti Latest News: शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होगा उर्दू विषय, हाईकोर्ट ने सरकार ने दिया आदेश, कहा- याचिकाकर्ताओं को दे सूचना
शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होगा उर्दू विषय, हाईकोर्ट ने सरकार ने दिया आदेश, Urdu subject will be included in teacher recruitment exam
Gariaband News। Photo Credit: IBC24 File
जबलपुरः MP Techer Bharti Latest News शिक्षक भर्ती में उर्दू विषय को शामिल नहीं किए जाने से संबंधित एक याचिका पर मंगलवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस याचिका की सुनवाई के दौरान बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने सरकार से माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में उर्दू विषय को भी शामिल करने को कहा है।
MP Techer Bharti Latest News दरअसल, छिंदवाड़ा की फातिमा अंजुम ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर शिक्षक भर्ती परीक्षा में उर्दू विषय को शामिल करने की मांग की थी। याचिका में कहा गया था कि उर्दू विषय के शिक्षकों के पद बड़ी संख्या में खाली पड़े हैं. याचिकाकर्ताओं ने इसके पहले 2018 से 2023 की चयन परीक्षाओं में उर्दू विषय के शिक्षक के लिए परीक्षा दी थी. याचिका में कहा गया है कि चयन परीक्षा 2024 में उर्दू विषय को छोड़कर सभी विषय विज्ञापति किए गए हैं. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में उर्दू विषय भी शामिल करें। उर्दू शिक्षकों की भर्ती की याचिकाकर्ताओं को सूचना दी जाए। HC के फैसले से 5 हज़ार से ज्यादा उर्दू शिक्षकों को फायदा होगा।

Facebook



