मंदसौर में कुएं में गिरी वैन, कई लोगों के मरने की आशंका, एनडीआरएफ की टीम मौके पर

मंदसौर में कुएं में गिरी वैन, कई लोगों के मरने की आशंका, एनडीआरएफ की टीम मौके पर

मंदसौर में कुएं में गिरी वैन, कई लोगों के मरने की आशंका, एनडीआरएफ की टीम मौके पर
Modified Date: April 27, 2025 / 04:16 pm IST
Published Date: April 27, 2025 4:16 pm IST

मंदसौर, 27 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार दोपहर एक वैन के कुएं में गिर जाने से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कचरिया गांव में यह घटना हुई।

अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तथा अन्य एजेंसियां बचाव अभियान में जुटी हुई हैं।

 ⁠

मौके पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि ऐसा लगता है कि चालक ने वैन से नियंत्रण खो दिया और वैन सड़क से फिसलकर कुएं में जा गिरी।

उन्होंने कहा, ‘कितने लोगों की मौत हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। वैन में दो बच्चों समेत 13 लोग सवार थे। चार लोगों को कुएं से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, बचाव अभियान अब प्राथमिकता है। कुएं में जहरीली गैस है।’

भाषा ब्रजेन्द्र नोमान

नोमान


लेखक के बारे में