Salman Khan Murder Case: सलमान खान हत्याकांड में आया नया मोड, जानें किसने लगाए नाती राजा पर हत्या के आरोप
Salman Khan Murder Case छतरपुर के सलमान हत्याकांड में वीडी शर्मा का बड़ा आरोप, कांग्रेस उम्मीदवार नाती राजा ने ही कुचलकर की सलमान की हत्या
FIR Against Digjivjay Singh
Salman Khan Murder Case: भोपाल। मध्य प्रदेश में भले ही मतदान संपन्न हो गये हों लेकिन चुनाव बाद भी चुनाव से जुड़ी हुई घटनाओं पर सियासत जारी है। छतरपुर के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा के ड्रायवर सलमान की मौत का मामला सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। आज भोपाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार नाती राजा पर ही सलमान की हत्या करने का बड़ा आरोप लगाया है। वीडी शर्मा ने इस पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से भी की है।
Salman Khan Murder Case: बीजेपी ने खजुराहो के थाना प्रभारी संदीप खरे, और छतरपुर एसपी अमित सांघी के खिलाफ शिकायत करते हुए दोनों को कांग्रेस का एजेंट बताया है। साथ ही वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह के बिना अनुमति धरना देने पर भी सवाल उठाते हुए उन पर लोगों को भड़काने और उकसाने के आरोप लगाए हैं। बीजेपी अपने राजनगर प्रत्याशी अरविंद पटेरिया समेत 21 लोगों पर दर्ज हुई हत्या की एफआईआर निरस्त करने की मांग भी कर रही है।

Facebook



