Morena News : श्रद्धालुओं से भरी वाहन पलटी, 24 से अधिक लोगों को आई गंभीर चोट
Vehicle loaded with devotees overturns, more than 24 people seriously injured: श्रद्धालुओं से भरी वाहन पलटी, 24 से अधिक लोगों को आई गंभीर चोट
Encounter In Jammu-Kashmir
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां श्रद्धालुओं से भरी वाहन पलटी है। 24 से अधिक श्रद्धालुओं को गंभीर चोटे आई है। वाहन में कई लोग सवार थे। ग्वालियर से माता बसैया दर्शन करने आए थे। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। माता बसैया थाना के कुतवार मोड की घटना है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

Facebook



