Viral Video: अपनी ही बाइक नहीं संभाल पाए पुलिस आरक्षक, शराब के नशे में दौड़ाई बाइक, वीडियो देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन
Viral Video: अपनी ही बाइक नहीं संभाल पाए पुलिस आरक्षक, शराब के नशे में दौड़ाई बाइक, वीडियो देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन
धार: Viral Video सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चला रही है। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। लेकिन जब क्या हो जब खुद पुलिस शराब पी रखी हो? ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के धार जिले से सामने आया है, जहां एक पुलिस शराब के नशे में मिला। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Viral Video दरअसल यह वीडियो धार जिले के गंधवानी थाने में पदस्त एक पुलिसकर्मी राजेंद्र बडोले का है, जो नशे में टुन होकर बाइक पर चलते-फिरते और गिरते दिखाई दे रहे है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह आरक्षक किस प्रकार से नशे में चूर है कि वह अपनी बाइक तक नहीं संभाल पा रहा है और बाइक सहित सड़क पर गिर जाता है।
तभी कुछ लोग आरक्षक राजेंद्र बडोले को उठाते हुए भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने के बाद आरक्षक राजेंद्र बडोले को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है और आगे की विभागीय कार्यवाही में जुट गई है।’
▶️धार,मध्यप्रदेश- अपनी ही बाइक नहीं संभाल पाए पुलिस आरक्षक
▶️शराब के नशे में दौड़ाई बाइक
▶️थोड़ी दूर जान के बाद वह बाइक सहित सड़क पर गिरा
▶️वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
▶️गंधवानी थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी राजेंद्र बडोले के रूप में हुई पहचान#Dhar #MadhyaPradesh #MPNews… pic.twitter.com/Qnuosng4j2— IBC24 News (@IBC24News) November 20, 2024

Facebook



