आप भी तो नहीं खरीदते इस विक्रेता से सब्जी, सिंधी कॉलोनी में नाली में सब्जियों को धोते वायरल हुआ वीडियो
आप भी तो नहीं खरीदते इस विक्रेता से सब्जी, नाली में सब्जियों को धोते वायरल वीडियो! Video of washing vegetables drain Water vegetable merchant
भोपाल: Viral video of vegitable seller सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता। कई सोशल मीडिया पर खाने की चीजों से खिलावाड़ करते भी वीडियो वायरल हुए हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक सब्जी विक्रेता नाली के पानी से सब्जी धोते नजर आ रहा है।
Read More: प्यार के लिए छोड़ दी अरबों की दौलत, जापान की राजकुमारी माको ने आम आदमी से रचाई शादी
washing vegetables drain Water मिली जानकारी के अनुसार वीडियो सिंधी कॉलोनी इलाके का है, जहां सब्जी विक्रेता नाली के पानी से सब्जी धोते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि विक्रेता जब सब्जियों को धो रहा था तब किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

Facebook



