Vidisha Crime Latest News: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली 2 साल के मासूम की जान.. मौत के बाद भारी हंगामा, क्लीनिक पर पथराव
फिलहाल बिगड़ती स्थिति को देखते हुए क्षेत्र के तहसीलदार और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँच गये है।
A two-year-old innocent has died due to treatment by a quack doctor in Vidisha || Image- IBC24 News File
- झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मासूम की मौत।
- गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में की तोड़फोड़।
- हंगामे के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुँचा।
विदिशा: स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक मुफ्त सरकारी मेडिकल सेवा पहुँचाने के सरकार के दावों को झोलाछाप डॉक्टर कमजोर कर रहे है। (A two-year-old innocent has died due to treatment by a quack doctor in Vidisha) गाँवों में ऐसे गैर पेशेवर चिकित्सक मरीजों के जान से खिलवाड़ कर रहे है। ताजा मामला विदिशा जिले का है, जहाँ झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक दो साल के मासूम की जान चली गई।
Vidisha jholachhap doctor news: मासूम के मौत के बाद भारी हंगामा पसरा हुआ है। गुस्साए परिजनों ने आरोपी डॉक्टर के क्लीनिक पर धावा बोल दिया है। उन्होंने क्लीनिक में तोड़फोड़ करते हुए पथराव भी किया है। (A two-year-old innocent has died due to treatment by a quack doctor in Vidisha) इतना ही नहीं बल्कि नाराज भीड़ ने डॉकटर की भी जमकर पिटाई कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने हाइवे पर भी प्रदर्शन किया है। फिलहाल बिगड़ती स्थिति को देखते हुए क्षेत्र के तहसीलदार और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँच गये है।

Facebook



