Publish Date - July 3, 2025 / 10:12 AM IST,
Updated On - July 3, 2025 / 10:13 AM IST
CG Weather News/ Image Source: IBC24 Customized
HIGHLIGHTS
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
प्रदेश के अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी
7 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मौसम अस्थिर रहने का अनुमान
रायपुर: CG Weather News Today Update छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। मानसून के आगमन के साथ ही बस्तर सहित प्रदेश के वनांचल क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में भी बीते दो-तीन दिन से बादल छाए हुए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट है।
CG Weather News Today Update मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरिया, कोरबा, रायगढ़ और मुंगेली जिले में आज तेज बारिश हो सकती है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
बता दें कि बीते महीने हुई बारिश के बाद से अभी तक छत्तीसगढ़ की धरती प्यासी है। जबकि खेती किसानी के काम की शुरुआत हो चुकी है। मौसम को देखते हुए अब किसानों को चिंता सताने लगी है। हालांकि मौसम विभाग ने 7 जुलाई तक प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट यानि हल्की बारिश की संभावना जताई है।
बारिश अलर्ट क्या होता है और "येलो अलर्ट" का क्या मतलब है?
"बारिश अलर्ट" मौसम विभाग द्वारा संभावित मौसम स्थिति की गंभीरता बताने के लिए जारी किया जाता है। "येलो अलर्ट" का मतलब होता है कि मौसम सामान्य से अलग होगा, लेकिन खतरा उतना अधिक नहीं है—लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
आज किन जिलों में "ऑरेंज अलर्ट" जारी किया गया है बारिश को लेकर?
आज कोरिया, कोरबा, रायगढ़ और मुंगेली जिलों में "ऑरेंज अलर्ट" जारी किया गया है, जहां मूसलाधार बारिश हो सकती है।
क्या रायपुर में भी भारी बारिश की संभावना है?
रायपुर में "येलो अलर्ट" जारी किया गया है, इसका मतलब है हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, भारी बारिश की चेतावनी नहीं है।
बारिश अलर्ट का खेती पर क्या असर पड़ सकता है?
यदि मूसलाधार बारिश होती है, तो बीज खराब हो सकते हैं या मिट्टी बह सकती है, वहीं अगर बारिश नहीं होती, तो फसलें सूखने का खतरा रहता है। इसलिए यह अलर्ट किसानों के लिए बेहद अहम है।
क्या 7 जुलाई तक पूरे छत्तीसगढ़ में बारिश होगी?
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 7 जुलाई तक सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी रहेगा, यानी अधिकतर क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है।