Vidisha School Bus Accident: विदिशा में दिल दहला देने वाला हादसा, 49 बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर नदी में गिरी, डरा देने वाले विजुअल्स आए सामने

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के नटेरन थाना क्षेत्र अंतर्गत जोहद गांव के पास सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब स्कूली बच्चों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी।

Vidisha School Bus Accident: विदिशा में दिल दहला देने वाला हादसा, 49 बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर नदी में गिरी, डरा देने वाले विजुअल्स आए सामने

VIDISHA ACCIDENT NEWS/ image source: IBC24

Modified Date: December 14, 2025 / 12:27 pm IST
Published Date: December 14, 2025 12:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विदिशा: स्कूल बस अनियंत्रित होकर नदी में गिरी
  • बस में सवार 15 बच्चे घायल, अस्पताल में इलाज जारी
  • घटना के दौरान बस में 49 स्कूली बच्चे थे सवार

Vidisha School Bus Accident: विदिशा: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के नटेरन थाना क्षेत्र अंतर्गत जोहद गांव के पास सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब स्कूली बच्चों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। हादसे के समय बस में कुल 49 स्कूली बच्चे सवार थे, जो रोजाना की तरह स्कूल जा रहे थे।

हादसे में 15 बच्चे घायल हो गए

अचानक हुए इस हादसे में 15 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया ?

Vidisha School Bus Accident: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और जोहद के पास एक मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद बस सीधे नदी में जा गिरी। हादसा होते ही बच्चों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी। आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और बच्चों को बस से बाहर निकालने में जुट गए। ग्रामीणों की तत्परता से कई बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

नटेरन थाना पुलिस मौके पर पहुंची

Vidisha School Bus Accident: घटना की जानकारी मिलते ही नटेरन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी बच्चों को बाहर निकालकर एंबुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल भिजवाया गया। घायल बच्चों में से कुछ को मामूली चोटें आई हैं, जबकि कुछ बच्चों को हाथ-पैर और सिर में चोट लगने की बात सामने आई है। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायल बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उनका उपचार लगातार जारी है।

जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे

Vidisha School Bus Accident: हादसे के बाद मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों से मुलाकात की और उनके परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि मामले की जांच की जा रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में बस की तेज रफ्तार और सड़क की स्थिति को संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि तकनीकी खराबी की भी जांच की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।