Vidisha Crime News: बड़े बेटे को फंसाने की साजिश में हैवान बनी मां, छोटे बेटे के साथ मिलकर किया ये भयानक कांड
Mother murdered her husband along with younger son to trap elder son बड़े बेटे को फंसाने की साजिश में हैवान बनी मां, छोटे बेटे के साथ मिलकर किया ये भयानक कांड
Mother murdered her husband along with younger son to trap elder son
विदिशा। जनाब यह कलयुग है और इस कलयुग में कब-कैसे घट गुजरता है इसकी बानगी देखिए… कल तक जो बड़ा लड़का अपने पिता की हत्या के आरोप में 8 जुलाई को जेल भेजा गया था अस मामले में पुलिस ने आज बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि एक पत्नी और छोटे बेटे ने ही अपने सुहाग और अपने पिता को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला है। इसके पूर्व पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयानों पर बड़े बेटे को आरोपी बनाया था, लेकिन पुलिस ने सच बाहर निकाल लिया है।
Read more: बारिश ने मचाई तबाही.. बहा घर-गृहस्थी का सामान, छतों का सहारा ले रहे रहवासी
मामला विदिशा जिले की लटेरी तहसील के थाना मुरवास का है। मृतक की पत्नी और उसका छोटा बेटा पुलिस हिरासत में ले लिया गया हैं, जिसे न्यायालय में पेश करके जेल भेजा जाएगा। थाना प्रभारी मुरवास के मुताबिक अब सारे तथ्य सामने आ चुके हैं इसलिए बड़े बेटे को जो अभी जेल भेजा गया है उसे वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा और पत्राचार करके न्यायालय से छोड़ने की अपील की जाएगी। मामला आपसी विवाद और जमीन विवाद को लेकर हुआ था, जिसमें पिता बड़े बेटे कमल सिंह को चाहता था, जबकि मां रामप्यारी बाई और छोटे बेटे की आपस में बहुत बनती है और बड़े बेटे से यह दोनों लोग खुश नहीं थे।
Read more: जिलेवासियों को भटकने की जरूरत नहीं, जागरूक युवाओं ने शुरू की नई परंपरा
मृतक की पत्नी और छोटे बेटे ने अपना गुनाह स्वीकार करते हुए पुलिस को सब कुछ सच-सच बता दिया। गौरतलब है कि 8 जुलाई को मृतक टीकाराम साहू जिनकी उम्र 65 वर्ष थी उनकी हत्या अपने घर पर ही हो गई थी। उनके गले में और पेट में कुल्हाड़ी से लगातार वार किए गए थे और खटिया में पड़े लहूलुहान टीकाराम दुनिया से विदा हो गए थे। पुलिस ने घर जाकर पूछताछ की तो मृतक की पत्नी और छोटे बेटे ने बताया की मृतक के बड़े बेटे कमल सिंह ने कुल्हाड़ी से उसकी हत्या की है। हत्या रात के अंधेरे में टॉर्च की रोशनी में की गई है। मृतक की पत्नी और बेटे के बयानों के आधार पर पुलिस ने कमल सिंह को हिरासत में ले लिया था और उसे न्यायालय में पेश करके जेल भी भेज दिया गया था।
Read more: एकलव्य विद्यालय के बच्चों ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से मिलने पैदल तय किया 25 किमी का सफर
थाना प्रभारी मुरवास के मुताबिक, मृतक की पत्नी के बयानों के आधार पर पुलिस ने कमल सिंह को जो मृतक का बड़ा बेटा है उसे आरोपी बनाया था और उसे जेल भी भेज दिया गया ह, लेकिन पुलिस की पूछताछ में संदेह की कड़ियां लगातार किसी दूसरी ओर इशारा कर रही थी। जब लगातार पुलिस मृतक की पत्नी और छोटे बेटे से पूछताछ करती रही तो दोनों अपने पिता और पत्नी ने अपने सुहाग की हत्या करने की बात स्वीकार ली। थाना प्रभारी मुरवास के मुताबिक पहले छोटे बेटे ताराचंद ने कुल्हाड़ी से अपने पिता के गले में वार किया और गले को रेता फिर उसकी पत्नी ने कुल्हाड़ी से उसके सीने पर वार किया। IBC24 से मनोज पांडे की रिपोर्ट

Facebook



