Video Viral: तेंदुए के साथ मस्ती करते रहे ग्रामीण, सेल्फी भी ली, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
Video Viral: तेंदुए के साथ मस्ती करते रहे ग्रामीण, सेल्फी भी लिया, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
देवास। Video Viral मंगलवार को देवास जिले टोंकखुर्द तहसील के इकलेरा गांव में जब हड़कंप मच गया, तब एक तेंदुआ ग्रामीणों को दिखाई दिया। जानकारी के मुताबिक यह घटना दिन की बताई जा रही है जहां पर मवेशी रहा रहे हैं कुछ लोगों को तेंदुआ दिखाई दिया। मौजूद लोगों ने अन्य लोगों को बुलाया व तेंदुए के पास जाने की कोशिश की।
Video Viral तेंदुवा बीमार लग रहा था, जिसके बाद ग्रामीण लोग उसके पास पहुंचे। ग्रामीण ने डरते हुए उसे हाथ लगाया तब भी तेंदुए ने कुछ प्रतिक्रिया नहीं किया। तब जाकर गांव के लोग तेंदुए से मस्ती करते हुए उसके साथ सेल्फी लेने लगे। व उसे इधर से उधर घूमने लगे। जिसका वीडियो अब सोसियल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है फिलहाल बताया जा रहा है कि तेंदुए का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह शांत है। वन विभाग मामले की जांच कर रही है।
वीडियो मप्र के देवास जिले के सोनकच्छ का बताया जा रहा, ग्रामीणों की बड़ी लापरवाही, जान जोखिम में डालते लोग @IBC24News @TheWildlifeInd @PannaTigerResrv pic.twitter.com/YkpkCPNPPz
— Naresh kumar Mishra (@Naresh_IBC24) August 29, 2023

Facebook



