वोटिंग जोरदार…अब रिजल्ट का इंतजार! 2 नवंबर को मध्यप्रदेश में किसका होगा मंगल?
2 नवंबर को मध्यप्रदेश में किसका होगा मंगल? Voting vigorous... now waiting for the result! Whose Mars will be in Madhya Pradesh on November 2?
भोपाल: मध्यप्रदेश में खंडवा लोकसभा और 3 विधानसभा सीट रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट सीट पर वोटिंग खत्म हो गई। इसके साथ ही 48 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई। अब सबको इंतजार है 2 नवंबर का, जब रिजल्ट आएगा। भले ही नतीजों से सरकार के भविष्य पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने इसे जीतने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगा दिया।
वोटिंग की बात करें, तो चारों सीट पर जोरदार वोटिंग हुई और दोनों ही दल अपने-अपने जीत के दावे कर रही हैं। जनता ने किसे दिया आशीर्वाद और किसके दावों में कितना दम है? और आखिर में किसकी जीत होती है और 2 नवंबर को एमपी में किसका होगा मंगल।
Read More: EVM में कैद हुई उपचुनाव के प्रत्याशियों की किस्मत, 2 नवंबर को आएंगे नतीजे

Facebook



