Saurabh Sharma Case Me Bada Khulasa : ‘बनना चाहता था IAS..’ सौरभ शर्मा की जान को खतरा, दोस्त ने किया बड़ा खुलासा, इन शहरों से भी सबूत जुटा रही ED..
Saurabh Sharma Case Me Bada Khulasa : मध्य प्रदेश में सबसे हाई प्रोफाइल केसों में शुमार सौरभ शर्मा केस में IT की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।
Saurabh Sharma Case Me Bada Khulasa | Source : IBC24
भोपाल। Saurabh Sharma Case Me Bada Khulasa : इन दिनों मध्य प्रदेश में सबसे हाई प्रोफाइल केसों में शुमार सौरभ शर्मा केस में IT की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। आईटी टीम ग्वालियर में मौजूद सौरभ शर्मा के घर पर पहुंची है। सौरभ शर्मा का घर विनय नगर सेक्टर नंबर 2 में है। यही उसका मूल घर है। जहां वे अपनी परिवार के साथ रहता था। लेकिन जब से वह परिवहन विभाग की काली कमाई में शामिल हुआ। उसके बाद से वह भोपाल शिफ्ट हो गया था।
Saurabh Sharma Case Me Bada Khulasa : आज सुबह 5:30 बजे आईटी की टीम दो गाड़ियों के साथ में पहुंची है। उसके साथ में सीआरपीएफ पुलिस भी है। लेकिन सवाल इस बात का है। लोकायुक्त की रेड सबसे पहले 19 दिसंबर को सौरभ शर्मा के भोपाल घर हुई थी। लेकिन आज यानी की 28 दिसंबर को अब आईटी की रेड हो रही है, यानी की 9 दिन बाद। ये सबसे सवाल है, आखिर नौ दिनों तक जांच टीम कर क्या रही थी। फिलहाल कार्रवाई जारी है।
पूर्व DSP मुनीश राजौरिया ने उठाए सवाल
सौरभ शर्मा केस में अब रफ्तार पकड़ ली है। जांच एजेंसी सौरभ शर्मा के ग्वालियर में मौजूद घर पर पहुंच गई है। कार्रवाई अल सुबह से जारी है, आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए हैं। सौरभ के पड़ोसी बताते है, जब से सौरभ शर्मा पर कार्रवाई हुई है। वह अचंभित है, क्योंकि सौरभ शांत स्वभाव का था, लेकिन कैसे परिवहन विभाग की काली कमाई का बादशाह बन गया ये जांच का विषय है, लेकिन सौरभ की मां जब ठेले वाले से सब्जी भी खरीदती थी, तो बहुत छिक्क करती थी। वही सौरभ के बचपन दोस्त भी अचंभित है।
सौरभ शर्मा केस में दोस्त ने बड़ा खुलासा
सौरभ शर्मा के ग्वालियर के घर पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। वही दूसरी ओर सौरभ शर्मा के दोस्त अशोक तलूजा ने बड़ा खुलासा किया है। अशोक तलूजा के मुताबिक वो उसका बचपन का दोस्त है। सौरभ IAS बनाना चाहता था, दिल्ली से तैयारी कर रहा था। क्रिकेट का शौकीन था, हम लोग उसके साथ खेलते थे। सौरभ के पीछे बड़े लोग है। नहीं तो वहां 4-5 साल इतनी संपत्ति नही बना सकता था। सौरभ की जान को खतरा है।
जबलपुर में भी ईडी की कार्रवाई
मध्यप्रदेश के धनकुबेर सौरभ शर्मा मामले में ईडी की जांच की आंच संस्कारधानी जबलपुर पहुंच चुकी है। आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय ED ने जबलपुर में बिल्डर रोहित तिवारी के घर पर छापा मारा है। ED की टीम शास्त्री नगर स्थित रोहित तिवारी के घर प्रेस लिखी गाड़ियों में पहुंची,वहीं कार्यवाई में कोई बाधा न हो,इसके लिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घर के बाहर सीआरपीएफ को तैनात किया गया है।
बताया जा रहा है कि रोहित तिवारी,सौरभ शर्मा के रिश्तेदार हैं। सूत्रों के मुताबिक ईडी को जानकारी मिली थी कि सौरभ शर्मा का बड़ा धन रोहित तिवारी के माध्यम से निवेश किया गया है। दरअसल हाल ही में सौरभ शर्मा के घर से बड़ी मात्रा में नकद, चांदी, और सोना बरामद हुआ था। अब ED इस मामले में आगे की जांच कर रही है, और इसी सिलसिले में रोहित तिवारी और उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
FAQ :
सौरभ शर्मा केस में आईटी और ईडी की कार्रवाई कब और क्यों हुई?
सौरभ शर्मा के खिलाफ आईटी और ईडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। 19 दिसंबर को लोकायुक्त की रेड के बाद, 28 दिसंबर को आईटी की टीम ने सौरभ के ग्वालियर स्थित घर पर छापा मारा। सौरभ शर्मा पर परिवहन विभाग की काली कमाई से जुड़े मामलों की जांच चल रही है।
सौरभ शर्मा का ग्वालियर में घर क्यों जांचा गया?
सौरभ शर्मा का ग्वालियर स्थित घर उसकी मूल निवास है, जहां वह अपने परिवार के साथ रहता था। यह घर जांच के दौरान अहम साक्ष्य प्राप्त करने के लिए जांच टीम के निशाने पर था।
सौरभ शर्मा पर क्या आरोप हैं?
सौरभ शर्मा पर परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार और काली कमाई के आरोप हैं। हाल ही में लोकायुक्त और आईटी ने उनकी संपत्ति और अन्य अवैध संपत्तियों की जांच के लिए कार्रवाई की है।
सौरभ शर्मा के दोस्त ने क्या खुलासा किया?
सौरभ शर्मा के दोस्त अशोक तलूजा ने बताया कि वह पहले IAS अफसर बनना चाहता था, लेकिन अब उसकी संपत्ति और उसके साथ जुड़े बड़े लोग संदिग्ध हैं। उन्होंने सौरभ के जीवन में संभावित खतरों का भी संकेत दिया।
ईडी की जांच का असर जबलपुर में क्यों पड़ा?
सौरभ शर्मा के रिश्तेदार रोहित तिवारी के खिलाफ भी ईडी ने छापा मारा। सूत्रों के अनुसार, सौरभ की संपत्ति को रोहित तिवारी के माध्यम से निवेश किया गया था, और ईडी इस सिलसिले में तिवारी से पूछताछ कर रही है।

Facebook



