शह मात The Big Debate: बहन मंत्री..भाई तस्कर..MP में सियासत जमकर! क्या यूपी में मंत्री जी के जीजा भी तस्करी में हुए थे गिरफ्तार?

Ganja Smuggling Case: बहन मंत्री..भाई तस्कर..MP में सियासत जमकर! क्या यूपी में मंत्री जी के जीजा भी तस्करी में हुए थे गिरफ्तार?

शह मात The Big Debate: बहन मंत्री..भाई तस्कर..MP में सियासत जमकर! क्या यूपी में मंत्री जी के जीजा भी तस्करी में हुए थे गिरफ्तार?

Ganja Smuggling Case

Modified Date: December 9, 2025 / 11:39 pm IST
Published Date: December 9, 2025 11:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सतना पुलिस ने 46 किलो गांजा तस्करी का मामला पकड़ा
  • आरोपी अनिल बागरी को मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई बताया गया
  • कांग्रेस ने इस्तीफे की मांग कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला

भोपाल: Ganja Smuggling Case एमपी के अलग-अलग हिस्सों में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के खिलाफ कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर लामबंद हो रही है। जिसके चलते सूबे का सियासी टेम्प्रेचर हाई है। दरअसल, इस विरोध के पीछे की वजह है। सतना पुलिस की एक कार्रवाई सोमवार को सतना में पुलिस ने 46 किलो गांजा तस्करी के आरोप में- अनिल बागरी और पंकज सिंह को गिरफ्तार किया। देखते ही देखते ये मामला सुर्खियों में आया और पता चला कि अनिल बागरी, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का सगा भाई है। सोमवार को खजुराहो में मीडिया ने जब इस पर उनका पक्ष जानना चाहा, तो वो नाराज हो गईं। उनकी भृकुटी तन गई। मामला तूल पकड़ा तो मंत्री जी को सफाई देने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने आरोपी अनिल को भाई मानने से ही इनकार किया। साथ ही कहा कि- कानून अपना काम कर रहा है, जो भी दोषी होगा उसको सजा मिलेगी।

Ganja Smuggling Case प्रतिमा बागरी भले ही पूरे मामले में सफाई दे रही हैं, लेकिन कांग्रेस प्रतिमा के भाई के बहाने, देश से लेकर प्रदेश तक बीजेपी सरकार पर हमलावर है। प्रतिमा बागरी के इस्तीफे की मांग कर रही है और ये आरोप लगा रही है कि ये नशा माफियाओं की सरकार है।

कुलमिलाकर नशा तस्करी के आरोपी का मंत्री प्रतिमा बागरी से कनेक्शन होने के बाद बीजेपी बैकफुट में है, तो कांग्रेस आक्रामक है, लेकिन सवाल ये है कि- क्या एमपी में नशे के काले कारोबार को संरक्षण मिल रहा है? सवाल ये कि- क्या बीजेपी का ये संदेश है कि- दोषी कोई भी हो बख्शे नहीं जाएंगे? और क्या सरकार और संगठन का ये इशारा है कि- POOR परफॉर्मर मंत्रियों की छुट्टी होने वाली है?

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।