IBC24 पर देंखें चीता रिटर्न की पल-पल की अपडेट.. ये रहेगा पूरा शेड्यूल
Watch Cheetah Returns update on IBC24. Here's the full schedule
Watch Cheetah Returns update on IBC24: ग्वालियर :देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर कुनो नेशनल पार्क को मिलेगी अफ्रीकी चितो की सौगात। वही कल पीएम मोदी और चीतों का प्रस्तावित कार्यक्रम सामने आया है। जिसके अनुसार सुबह 6:00 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर आएंगे चीते, उसके बाद आधे घंटे की शिफ्टिंग के बाद श्योपुर होंगे रवाना। इसके बाद 17 सितंबर को सुबह 9:20 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ग्वालियर एयरपोर्ट आएंगे। वही देश के प्रधान मंत्री की अगवानी करेंगे प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा। बता दें कि 70 साल के बाद वापस सुनाई देगी चितों की दहाड़ .
यह भी पढ़े: हिम्मत जुटा कर पुलिस अधिकारी को भीड़ से बाहर खींचा: कोलकाता के नारियल विक्रेता ने कहा

Facebook



