MP Weather Latest Update : मौसम ने दिखाए अपने तेवर.. राजधानी समेत कई जिलों में हल्की बारिश का दौर शुरू, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
MP Weather Latest Update : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। देर रात से मौसम ने करवट ली है।
CG Weather Update Today| Image Source: IBC24 File Photo
भोपाल। MP Weather Latest Update : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। देर रात से मौसम ने करवट ली है। राजधानी भोपाल में अलसुबह से हल्की बारिश शुरू हुई। मौसम विभाग ने 12 जनवरी से प्रदेश में बारिश की संभावना जताई थी। IMD के अनुसार, 12 जनवरी से MP के 25 जिलों में बूंदाबांदी के आसार है। वहीं ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर और जबलपुर संभागों में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है।
बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना
मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चक्रवात सक्रिय दिखाई दे रहा है। हवाओं के साथ नमी आने के चलते मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई थी। ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बारिश होने के आसार है। IMD के मुताबिक, नर्मदापुरम, शिवपुरी, हरदा, बैतूल, गुना, अशोकनगर और बुरहानपुर में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
वहीं ग्वालियर, छतरपुर, पन्ना, सतना, विदिशा, सागर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, दमोह, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, पांढुर्णा में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। जबलपुर, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, पन्ना, सतना, सीधी, सिंगरौली, मैहर, दमोह, कटनी, उमरिया, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, पांढुर्णा और बैतूल में बारिश के आसार है।

Facebook



