IBC24 Maha Kumbh Conclave 2025: ‘जब बाबरी मस्जिद को तोड़ा गया तो राम को काल्पनिक बताया गया, हमारे धर्म को दबाने की कोशिश की गई थी’ ऋषि कृष्ण शास्त्री ने क्यों कही ये बात
'जब बाबरी मस्जिद को तोड़ा गया तो राम को काल्पनिक बताया गया, हमारे धर्म को दबाने की कोशिश की गई थी', When Babri Masjid was demolished, Ram was declared imaginary
IBC24 Maha Kumbh Conclave 2025/ Image Credit: IBC24
उज्जैन। IBC24 Maha Kumbh Conclave 2025 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर 1 न्यूज चैनल IBC24 हमेशा से अपने जनहित के मुद्दों के लिए पहचाना जाता है। पिछले 16 साल से लगातार जनता की आवाज को बुलंद करते हुए IBC24 ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। हमारी प्राथमिकताओं में केवल खबरें ही नहीं.. धार्मिक और सामाजिक मुद्दे भी है। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के बीच बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में IBC24 आज अपना खास कार्यक्रम महाकुंभ संवाद आयोजित कर रहा है, जिसमें कई महंत और अफसर शामिल हो रहे हैं।
IBC24 Maha Kumbh Conclave 2025 कार्यक्रम के पांचवे सेशन महाकुंभ की महागाथा में बतौर अतिथि पहुंचे संकट मोचन सरकार पीठाधीश्वर पं. ऋषि कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ‘जब बाबरी मस्जिद को तोड़ा गया तो राम को काल्पनिक बताया गया, हमारे धर्म को दबाने की कोशिश की गई थी। उन्होंने सिंहस्थ कुंभ मेले को लेकर कहा कि सरकार पहले से इसकी तैयारियों में जुटी हुई है। यह हम सबके लिए प्रसन्नता का विषय है कि हमें यह मौका मिलेगा। 13 अखाड़ों और पूज्य शंकराचार्य की वजह से आज सनातन की अलख जग रही है। सनातन के प्रति सरकारों के प्रयास को लेकर उन्होंने कहा कि 2014 की पहले की सरकारों ने सनातन की बातों को नहीं रखा। 2014 के बाद सनातन की एक अलख जगी। योगी आदित्यनाथ जी ने प्रयास किया। सनातन की अलख जगाने वाला कोई तो आया। हमारे सनातन की बात को सुना। ‘जब बाबरी मस्जिद को तोड़ा गया तो राम को काल्पनिक बताया गया, हमारे धर्म को दबाने की कोशिश की गई थी। 2014 के बाद की सरकार ने सनातन का समर्थन किया। अब इस बात की प्रसन्नता है कि सरकारे सनातन की बात को सुन रही है।

Facebook



