Chhindwara News: कांग्रेसियों को अनोखा प्रदर्शन, नहीं मिला कलेक्टर तो कुत्ते के गले में बांधा ज्ञापन, अब वायरल हुआ वीडियो

Chhindwara News: कांग्रेसियों को अनोखा प्रदर्शन, नहीं मिला कलेक्टर तो कुत्ते के गले में बांधा ज्ञापन, अब वायरल हुआ वीडियो

  •  
  • Publish Date - August 20, 2025 / 06:19 PM IST,
    Updated On - August 20, 2025 / 06:19 PM IST

Chhindwara News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • खाद की कमी को लेकर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन और ट्रैक्टर रैली
  • कलेक्टर न मिलने पर कुत्ते के गले में बांधकर सौंपा गया ज्ञापन
  • जीतू पटवारी और नकुलनाथ ने भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना

अजय द्विवेदी/छिंदवाड़ा: Chhindwara News कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में किसान सम्मेलन का आयोजन किया है। कांग्रेस ने खाद की कमी और किसानों की अलग-अलग समस्याओं को लेकर छिंदवाड़ा में बड़ा प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हल्की झड़प और धक्का-मुक्की देखने को मिली। कांग्रेस नेता कलेक्टर को किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन जब कलेक्टर नहीं मिले तो कुत्ते को ज्ञापन सौंपा गया। कुत्ते के गले में ज्ञापन बांध दिया गया। नेता प्रतिपक्ष ने ज्ञापन बंधे कुत्ते को ऊपर उठाया। इस दौरान पूर्व सांसद नकुलनाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई नेता मौजूद रहे।

Read More: Rewa News: नकली पुलिस बनकर दो साल तक युवती से दुष्कर्म, फर्जी आईडी बनाकर वीडियो किया वायरल, फिर…

कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर रैली

Chhindwara News इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने किसानों के साथ मिलकर ट्रैक्टर रैली निकाली। जिसमें प्रदेशभर से किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। रैली सभा स्थल जेल बगीचे तक पहुंची। यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व सांसद नकुलनाथ समेत कई कांग्रेस नेताओं ने सभा को संबोधित किया। जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में खाद की कमी बनी हुई है और भाजपा के नेता कह रहे हैं कि खाद की कमी नहीं है। अगर ऐसा है तो फिर किसान लाइन में क्यों लगे हैं। पुलिस उन पर डंडे क्यों चला रही है।

जीतू पटवारी ने नारा दिया- खाद चोरों, कुर्सी छोड़ो, नकुलनाथ ने कहा कि मैं शासन-प्रशासन और पुलिस को चेतावनी देना चाहता हूं। आपने आदिवासी दिवस पर आदिवासियों पर FIR की। जब किसान अपना हक, अपना अधिकार मांगने यूरिया के लिए कतार में खड़ा हुआ। आपने किसानों पर FIR की। मैं पूछना चाहता हूं कि कितने लोगों पर FIR करोगे, कितने लोगों को गिरफ्तार करोगे? हम सब गिरफ्तार होने को तैयार हैं।

Read More: Archana Tiwari Video: अर्चना तिवारी का CCTV फुटेज आया सामने, ट्रेन में कपड़े बदलकर निकली थी बाहर, अब पुलिस ने गुप्त तरीके से परिजनों को सौंपा

इससे पहले पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा- 2013 में जबलपुर में भी वोट चोरी किया गया था। इसके खिलाफ सांसद विवेक तनखा कोर्ट गए थे। हम छिंदवाड़ा का चुनाव हारे नहीं थे, यहां का चुनाव भी लूटा गया था।

कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में आंदोलन क्यों किया?

किसानों की समस्याओं और खाद की कमी को लेकर कांग्रेस ने किसान सम्मेलन और धरना-प्रदर्शन किया।

कलेक्टर को ज्ञापन क्यों नहीं दिया गया?

कलेक्टर मौके पर मौजूद नहीं थे, इसलिए कांग्रेसियों ने विरोधस्वरूप ज्ञापन कुत्ते के गले में बांधकर सौंप दिया।

आंदोलन में कौन-कौन से बड़े नेता मौजूद रहे?

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व सांसद नकुलनाथ और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया सहित कई नेता शामिल रहे।