MP Politics: चंदे के धंधे का आरोप…आरोपों का MP लिंक! एमपी के किस डिस्टलरी के मालिक ने बीजेपी को चंदा दिया?
MP Politics: चंदे के धंधे का आरोप...आरोपों का MP लिंक! एमपी के किस डिस्टलरी के मालिक ने बीजेपी को चंदा दिया?
भोपाल: MP Politics राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बस मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाली है। लेकिन उससे पहले ही राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट से मध्यप्रदेश का सियासी पारा हाई कर दिया है। राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट से मोदी सरकार को तो घेरा ही लेकिन इसको MP से भी लिंक कर दिया। जिससे बीजेपी तिलमिला गई है और राहुल गांधी से सबूत मांग रही है। तो चंदे के धंधे के आरोपों का MP लिंक क्या है और क्या वाकई इस लिंक का कोई सबूत है?
MP Politics क्या आपको प्रधानमंत्री की ‘चंदा दो, बेल और बिजनेस लो’ योजना के बारे में पता है? देश में प्रधानमंत्री ‘वसूली भाई’ की तरह ED, IT और CBI का दुरुपयोग कर ‘चंदे का धंधा’ कर रहे हैं।रिपोर्ट्स में सामने आया है कि वसूली एजेंट बन चुकी एजेंसियों की जांच में फंसी 30 कंपनियों ने भाजपा को जांच के दौरान 335 करोड़ का चंदा दिया। चंदे का धंधा इतनी बेशर्मी से चल रहा है कि MP की एक डिस्टिलरी के मालिकों ने बेल मिलते ही भाजपा को चंदा दिया।मित्र की कंपनी को बेईमानी से फायदा और बाकियों के लिए अलग कायदा?मोदी राज में भाजपा को दिया ‘अवैध चंदा’ और ‘Electoral Bond’ ही ‘Ease Of Doing Business’ की गारंटी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी इस सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये बीजेपी पर जमकर हमला बोला है जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द करने के फैसले ने सियासी दलों को झटका दिया है। वही अब कांग्रेस बीजेपी पर खुलकर हमलावर हो रही है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर चंदा पाने के लिए वसूली भाई की तरह काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर कंपनियों को डराया धमकाया जा रहा है और उनसे चंदे कि वसूली की जा रही है। हालांकि राहुल गांधी ने अपने बयान में मप्र की जिस डिस्टिलरी का जिक्र किया उसके मालिकों का नाम नहीं बताया है।
राहुल गांधी ने मप्र के डिस्टिलरी कारोबारियों को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया है इसलिए राहुल के आरोप के बाद प्रदेश में सियासी पारा गर्म हो गया है.राहुल गांधी के आरोप पर बीजेपी भड़क गई है बीजेपी ने राहुल गाँधी से इन आरोपों के साबुत मांगे है। राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा लेकर जल्द ही मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाले है ऐसे में उन्होंने जो आरोप बीजेपी और प्रधानमंत्री पर लगाए है और साथ ही मप्र के शराब कारोबारियों के बिना नाम लिए बीजेपी को चंदा देने का आरोप लगाया है इससे यह तो तय है कि लोकसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी न्याय यात्रा के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला करने वाले है उधर बीजेपी उनके आरोपों के सबूत मांग रही है और न्याय यात्रा की हवा निकालने की तैयारी कर रही है।

Facebook



