‘बाबा’ तेरे नाम पर.. नेता लग गए काम पर! अंबेडकर के नाम पर कौन कर रहा राजनीति?

'बाबा' तेरे नाम पर.. नेता लग गए काम पर! अंबेडकर के नाम पर कौन कर रहा राजनीति? Who is doing politics in the name of Ambedkar

‘बाबा’ तेरे नाम पर.. नेता लग गए काम पर! अंबेडकर के नाम पर कौन कर रहा राजनीति?
Modified Date: April 13, 2023 / 10:53 pm IST
Published Date: April 13, 2023 10:53 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में सियासी दलों को दलितों की याद सताने लगी है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भाजपा ग्वालियर में दलित महासम्मेलन का आयोजन कर रही है तो वहीं कांग्रेस बाबा साहब की जन्म स्थली महू के साथ प्रदेश भर में आयोजन कर रही है। यही नहीं भाजपा और कांग्रेस के अलावा दूसरे दल भी दलितों को रिझाने में पीछे नहीं है। यही आज की डिबेट का टॉपिक है, जिसका नाम है- ‘बाबा’ तेरे नाम पर नेता लग गए काम पर। सवाल है कि बाबा साहब के नाम पर सिर्फ राजनीति हो रही है या वाकई उनके सिद्धांतों को भी फॉलो किया जा रहा है। सवाल ये भी है कि दलितों को रिझाने के लिए सियासी दलों के पास प्लान क्या है और दलित मतदाता आखिर किसके साथ हैं।

Read More: अतीक-अशरफ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल, रिमांड के बाद 3 शिफ्ट में होगी दोनो से पूछताछ

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के पहले दलित वोट बैंक को साधने की रणनीति के तहत राजनीतिक दल डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारियों में जुटे हैं। भाजपा ने ग्वालियर में दलित महाकुंभ की तैयारी की है, जिसमें 2 लाख से ज्यादा लोगों को बुलाने का दावा किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस बाबा साहेब की जन्मस्थली महू के साथ प्रदेश भर में आयोजन कर रही है। इधर, बसपा आष्टा में बड़ा दलित सम्मेलन करेगी और इस पूरे महीने जिला और विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम कर रही है। इसके साथ ही भीम आर्मी महू में अपनी राजनीतिक विंग आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और जयस नेताओं को एक मंच पर लाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ भी डॉ अंबेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि देंगे। हालांकि दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर बाबा साहब के नाम पर राजनीति का आरोप लगा रहे हैं।

 ⁠

Read More: ‘Bharose Ka Sammelan’ Program : कार्यक्रम स्थल लालबाग पहुंचीं प्रियंका गांधी, सीएम भूपेश बघेल के साथ 129 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

भाजपा और कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी भी इस कवायद में कूद पड़ी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि BJP के कहने से संविधान और बाबा साहब के सिद्धांतों को खतरा है। सियासी दलों के दलित प्रेम को समझने के लिए इन आंकड़ों पर गौर फरमाइए। एमपी में SC वर्ग के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं और करीब 15.6 फीसदी वोर्टर दलित वर्ग से हैं। इसके अलावा 80 सीटों पर दलित मतदाताओं की दखल है। जाहिर है इस वर्ग को साधने से 23 की राह आसान हो जाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।