शह मात The Big Debate: ‘1000 गौशाला बस नाम की’ क्या वाकई नहीं किसी काम की? गौशाला को सफेद हाथी क्यों मानते हैं मंत्री पटेल?

MP News: '1000 गौशाला बस नाम की' क्या वाकई नहीं किसी काम की? गौशाला को सफेद हाथी क्यों मानते हैं मंत्री पटेल?

शह मात The Big Debate: ‘1000 गौशाला बस नाम की’ क्या वाकई नहीं किसी काम की? गौशाला को सफेद हाथी क्यों मानते हैं मंत्री पटेल?

MP News

Modified Date: December 19, 2025 / 11:00 pm IST
Published Date: December 19, 2025 11:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मंत्री प्रहलाद पटेल ने 1,000 गौशालाओं को सफेद हाथी कहा
  • कांग्रेस ने बीजेपी की गौभक्ति पर सवाल उठाए
  • एमपी में 2203 गौशालाएं गौ-सेवा योजना के तहत संचालित

भोपाल: MP News मोहन सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल ने गौशालाओं को जैसे ही सफेद हाथी बताया वैसे ही कांग्रेस ने मौके पर चौका मारा और बीजेपी सरकार को गाय के नाम पर राजनीति करने वाला बता दिया।

MP News सुना आपने ये हैं एमपी के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल जो वैसे अपने 2 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे थे। लेकिन इसी बीच उन्होंने गाय और गौशाला को लेकर ऐसा बयान दिया कि- वो सीधे कांग्रेस के निशाने पर आ गए। मंत्री जी से जब सूबे में नई गौशालाओं के निर्माण को लेकर सवाल पूछा गया। तो उन्होंने सूबे की 1 हजार गौशालाओं को सफेद हाथी बता दिया।

मंत्री जी ने गौशालाओं को सफेद हाथी बताने केे पीछे अपना तर्क भी दिया लेकिन कांग्रेस को ये रास नहीं आया कांग्रेस ने बीजेपी की गौभक्ति पर सवाल उठाए और जमकर निशाना साधा

 ⁠

कुलमिलाकर गाय एक बार फिर एमपी की सियासत के केंद्र में आ गई है। वैसे एमपी में मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना के अंतर्गत 2203 गौ-शालाएं निर्मित कर संचालित की जा रहीं। ऐसे में मंत्री जी के नए बयान से ये सवाल उठ रहे हैं कि- अगर सरकार की मंशा नई गौशालाएं बनाने की नहीं है, तो पुरानी गौशालाओं को व्यवस्थित क्यों नहीं किया जा रहा है? सवाल ये भी कि क्या गौमाता केवल सियासत का ही मुद्दा बन गई हैं?

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।